हमीरपुर: मिशन 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में जिला भाजपा द्वारा आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 में जो हुआ वह अब इतिहास है, उसको मिटाया तो नहीं जा सकता लेकिन उससे सबक लेना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बने इसलिए ऐसा माहौल तैयार कर खड़ा करें. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब सब मिल कर इस प्रदर्शन को विधानसभा चुनावों में भी मेंटेन करने के लिए काम करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को लेकर देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती रहें ऐसा दृष्टिकोण पार्टी के हर कार्यकर्ता, पदाधिकारीयों व नेताओं का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बहुत बड़ा परिवार है और परिवार के में बहुत अधिक सदस्य भी हैं. कई बार कुछ सदस्यों के कई विषयों पर आपसी विचार मेल नहीं खाते, इनकी चर्चा पार्टी के भीतर ही हो ऐसा ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनहित के काम करने चाहिए. कार्यकर्ताओं को लोकहित में काम करना और बाद में उसका प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए और लोगों को अधिक से अधिक फायदा कैसे पहुंचाया जाए इस बात का ध्यान रखना चाहिए. राजनीतिक बातों के साथ-साथ जनसेवाएं और सहयोग भी चलता रहना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व भर में हो रहे नुकसान से हमारे देश में अछूता नहीं रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व ने न केवल देश को आगे बढ़ाया बल्कि पूरे विश्व को मार्गदर्शन दिया है, लेकिन कुछ दल आपदा के समय सरकार के प्रयासों का सहयोग करने के बजाए आलोचना करने और दुष्प्रचार करने तक सीमित है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दुष्प्रचार का डटकर मुकाबला किया और 'सेवा ही संगठन' का जो नारा राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिया था, उसे पूरा करके भी दिखाया है, इसलिए कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में बढ़ा अनुराग ठाकुर का कद, ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
धूमल ने कहा कि सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि ना केवल देश के अंदर कई ताकतें बल्कि देश के बाहर से भी विदेशी शक्तियां यह कोशिश कर रही हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश आगे बढ़ रहा है, जो विश्व की राजनीति में भारत का कद ऊंचा हो रहा है उसको कैसे पीछे किया जाए. ऐसी कोशिशें लगातार जारी हैं. हमारी देश के कुछ राजनीतिक दल इन विदेशी ताकतों के प्रभाव में देश की आलोचना करने से भी गुरेज नहीं कर रहे.
देश की बेहतरी के लिए उठाए गए केंद्र सरकार के हर कदम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विपरीत ट्वीट आता है. कई नेताओं को तो यह भी पता नहीं चलता कि वह देश के दुश्मनों के साथ हैं कि अपने देश के साथ. अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे ऐसी साजिशें बढ़ती जाएंगी.कार्यकर्ताओं को इन साजिशों का जवाब देना चाहिए और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की चर्चा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खिलाड़ी से टीम मोदी के मेन प्लेयर बने अनुराग, वीरभद्र की फिल्डिंग भी नहीं आई थी काम