ETV Bharat / state

समाज के प्रत्येक वर्ग को ऊर्जा, प्रेरणा व हौंसला देने वाली होती है प्रधानमंत्री की मन की बात: धूमल - prem kumar dhumal on mann ki baat

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने आवास पर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुना. इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूं तो प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सदैव समाज के लगभग प्रत्येक वर्ग के लिए नई ऊर्जा, प्रेरणा व हौसला देने वाला होता है, लेकिन प्रधानमंत्री जी उत्कृष्ट कार्य कर देश को मजबूती देने वाले पहलुओं को भी देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं.

prem kumar dhumal
prem kumar dhumal
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:07 PM IST

सुजानपुर: समीरपुर स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि देश प्रदेश में भाजपा सरकारों द्वारा समय-समय पर चलाई गई महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के फलस्वरूप आज देश में समाज के हर क्षेत्र में नारी शक्ति अपने कदम बढ़ा रही है. जिसका जिक्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी किया है.

यूं तो प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सदैव समाज के लगभग प्रत्येक वर्ग के लिए नई ऊर्जा, प्रेरणा व हौसला देने वाला होता है, लेकिन प्रधानमंत्री जी उत्कृष्ट कार्य कर देश को मजबूती देने वाले पहलुओं को भी देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 75वां संस्करण पर प्रधानमंत्री ने देश की आजादी के 75वें वर्ष यानी कि अमृत महोत्सव का जिक्र भी किया. साथ ही हर्षोल्लास से देश भर में अमृत महोत्सव को मनाने की बात भी कही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी स्वाधीनता सेनानी की संघर्ष गाथा हो, किसी स्थान का इतिहास हो, देश की कोई सांस्कृतिक कहानी हो, ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान आप उसे देश के सामने ला सकते हैं. देशवासियों को उससे जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं.

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी

हम सबके लिए गर्व की बात है, कि आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहा है. यह भी केवल प्रधानमंत्रीमोदी के नेतृत्व में सम्भव हो पाया है. देश के कुछ छात्रों द्वारा उपयोग की जा चुकी वस्तुओं से दुबारा बच्चों के खिलौने बनाने का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने अच्छी प्रेरणा युवाओं को दी है. गर्मियों के मौसम में पक्षियों का ध्यान रखने की बात भी कही है.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि कुल मिलाकर मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हमेशा नई बातें सामने लाकर समाज व देश को आगे ले जाने वाले तौर तरीकों से सबको अवगत करवाते हैं, जो बहुत ही महत्वपूर्ण और महान कार्य है.

पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

पढ़ें: ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य! कलहेल स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होनहार

सुजानपुर: समीरपुर स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि देश प्रदेश में भाजपा सरकारों द्वारा समय-समय पर चलाई गई महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के फलस्वरूप आज देश में समाज के हर क्षेत्र में नारी शक्ति अपने कदम बढ़ा रही है. जिसका जिक्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी किया है.

यूं तो प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सदैव समाज के लगभग प्रत्येक वर्ग के लिए नई ऊर्जा, प्रेरणा व हौसला देने वाला होता है, लेकिन प्रधानमंत्री जी उत्कृष्ट कार्य कर देश को मजबूती देने वाले पहलुओं को भी देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 75वां संस्करण पर प्रधानमंत्री ने देश की आजादी के 75वें वर्ष यानी कि अमृत महोत्सव का जिक्र भी किया. साथ ही हर्षोल्लास से देश भर में अमृत महोत्सव को मनाने की बात भी कही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी स्वाधीनता सेनानी की संघर्ष गाथा हो, किसी स्थान का इतिहास हो, देश की कोई सांस्कृतिक कहानी हो, ‘अमृत महोत्सव’ के दौरान आप उसे देश के सामने ला सकते हैं. देशवासियों को उससे जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं.

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी

हम सबके लिए गर्व की बात है, कि आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहा है. यह भी केवल प्रधानमंत्रीमोदी के नेतृत्व में सम्भव हो पाया है. देश के कुछ छात्रों द्वारा उपयोग की जा चुकी वस्तुओं से दुबारा बच्चों के खिलौने बनाने का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने अच्छी प्रेरणा युवाओं को दी है. गर्मियों के मौसम में पक्षियों का ध्यान रखने की बात भी कही है.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि कुल मिलाकर मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हमेशा नई बातें सामने लाकर समाज व देश को आगे ले जाने वाले तौर तरीकों से सबको अवगत करवाते हैं, जो बहुत ही महत्वपूर्ण और महान कार्य है.

पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल

पढ़ें: ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य! कलहेल स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होनहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.