ETV Bharat / state

फुट एंड माउथ डिसीज से पशुओं को बचाने के लिए FMD वैक्सीनेशन शुरू, बेसहारा पशुओं को भी दी जाएगी वैक्सीन - FMD vaccination started to save animals

हिमाचल प्रदेश में पशुओं को फुट एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने एफएमडी वैक्सीनेशन का अभियान किया शुरू कर दिया है. इसके तहत हमीरपुर जिले को 95 हजार वैक्सीनेशन डोज और कांगड़ा जिले को 3 लाख वैक्सीनेशन डोज दी गई है. प्रदेश में बेसहारा पशुओं को भी वैक्सीनेशन दी जाएगी.

FMD vaccination started to save animals from foot and mouth disease in Himachal
हिमाचल में पशुओं को फुट एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिFMD वेक्सीनेशन शुरू
author img

By

Published : May 4, 2023, 2:59 PM IST

Updated : May 4, 2023, 7:00 PM IST

हमीरपुर में पशुओं को फुट एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिFMD वेक्सीनेशन शुरू

हमीरपुर/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में फुट एंड माउथ डिजीज से निपटने के लिए पुशपालन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला हमीरपुर और कांगड़ा जिले में पशुपालन विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है. वहीं, हमीरपुर जिले में नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल मुहिम के तहत फुट एंड माउथ डिजीज को लेकर 6 जून तक पशुपालन विभाग हमीरपुर के द्वारा पशुओं के टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस बार पशुपालन विभाग पशुओं की इस बीमारी से बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसलिए तय समय में टीकाकरण अभियान पूरा करने में पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं.

'हमीरपुर जिले को मिली 95 हजार वैक्सीनेशन डोज': गौरतलब है कि देशभर में पिछले 3 सालों से नेशनल एनिमल डिजिज कंट्रोल मुहिम के तहत फुट एंड माउथ डिजीज के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की मॉनिटरिंग प्रदेश व केंद्र तक की जाती है. इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत हमीरपुर जिले में 80 हज़ार पशुओं को घर द्वार तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिला पशुपालन विभाग को 95 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त हुई है.

'बेसहारा पशुओं को भी की जाएगी वैक्सीनेशन': वैक्सीनेशन अभियान में बेसहारा पशुओं को भी सम्मिलित किया जाएगा. पशुपालकों के पशुओं को वैक्सीनेशन करने के साथ ही विभाग ने बेसहारा पशु के वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि बीमारी से सभी पशुओं को राहत मिल सके. पशुपालन विभाग के द्वारा जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को भी टीकाकरण में शामिल किया जाएगा.

'हमीरपुर जिले में 80 हजार पशुओं का होगा टीकाकरण': पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नेशनल कंट्रोल डिजीज प्रोग्राम के तहत प्रदेश सहित हमीरपुर जिले में पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 जून तक अभियान चलाया जाएगा. अभियान के अंतर्गत हमीरपुर के लगभग 80 हज़ार पशुओं का घर द्वार तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. यह वैक्सीनेशन डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. इस डाटा को जिला स्तर पर, प्रदेश स्तर पर और केंद्र स्तर पर देखा जा जाता है. उन्होंने बताया कि जिला को करीब 95 हज़ार वैक्सीनेशन पहुंची है, जिसे अभियान के तहत जिला के सभी पशुओं को लगाया जाना है.

'कांगड़ा जिले को मिली 3 लाख वैक्सीनेशन डोज': जिला कांगड़ा में भी पशुओं को फुट एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने एफएमडी वैक्सीनेशन का अभियान शुरू कर दिया है. विभाग को जिला के लिए पशुओं में खुरपका व मुंहपका बीमारी से बचाव को 3 लाख के करीब वैक्सीनेशन डोज मिली हैं. हालांकि जिनमें से 40 हजार के करीब डोज जिला के पशुओं को लगाई जा चुकी हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग की टीमें घर-घर जाकर पशुओं की एफएमडी वैक्सीनेशन कर रही हैं. जिला में 20 अप्रैल से वैक्सीनेशन शुरू कर दी है. जिसे मई तक विभाग द्वारा पूरा कर लिया जाएगा. ये जानकारी पशुपालन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. संजीव कुमार धीमान ने दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में लंपी वायरस से 143 पशुओं की मौत, अब तक 2713 हुए संक्रमित

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में लंपी वायरस के मामले घटे, 17 हजार से ज्यादा पशु हुए ठीक

हमीरपुर में पशुओं को फुट एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिFMD वेक्सीनेशन शुरू

हमीरपुर/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में फुट एंड माउथ डिजीज से निपटने के लिए पुशपालन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला हमीरपुर और कांगड़ा जिले में पशुपालन विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है. वहीं, हमीरपुर जिले में नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल मुहिम के तहत फुट एंड माउथ डिजीज को लेकर 6 जून तक पशुपालन विभाग हमीरपुर के द्वारा पशुओं के टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस बार पशुपालन विभाग पशुओं की इस बीमारी से बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसलिए तय समय में टीकाकरण अभियान पूरा करने में पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं.

'हमीरपुर जिले को मिली 95 हजार वैक्सीनेशन डोज': गौरतलब है कि देशभर में पिछले 3 सालों से नेशनल एनिमल डिजिज कंट्रोल मुहिम के तहत फुट एंड माउथ डिजीज के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की मॉनिटरिंग प्रदेश व केंद्र तक की जाती है. इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत हमीरपुर जिले में 80 हज़ार पशुओं को घर द्वार तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिला पशुपालन विभाग को 95 हजार वैक्सीन डोज प्राप्त हुई है.

'बेसहारा पशुओं को भी की जाएगी वैक्सीनेशन': वैक्सीनेशन अभियान में बेसहारा पशुओं को भी सम्मिलित किया जाएगा. पशुपालकों के पशुओं को वैक्सीनेशन करने के साथ ही विभाग ने बेसहारा पशु के वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि बीमारी से सभी पशुओं को राहत मिल सके. पशुपालन विभाग के द्वारा जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को भी टीकाकरण में शामिल किया जाएगा.

'हमीरपुर जिले में 80 हजार पशुओं का होगा टीकाकरण': पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि नेशनल कंट्रोल डिजीज प्रोग्राम के तहत प्रदेश सहित हमीरपुर जिले में पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 जून तक अभियान चलाया जाएगा. अभियान के अंतर्गत हमीरपुर के लगभग 80 हज़ार पशुओं का घर द्वार तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. यह वैक्सीनेशन डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. इस डाटा को जिला स्तर पर, प्रदेश स्तर पर और केंद्र स्तर पर देखा जा जाता है. उन्होंने बताया कि जिला को करीब 95 हज़ार वैक्सीनेशन पहुंची है, जिसे अभियान के तहत जिला के सभी पशुओं को लगाया जाना है.

'कांगड़ा जिले को मिली 3 लाख वैक्सीनेशन डोज': जिला कांगड़ा में भी पशुओं को फुट एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने एफएमडी वैक्सीनेशन का अभियान शुरू कर दिया है. विभाग को जिला के लिए पशुओं में खुरपका व मुंहपका बीमारी से बचाव को 3 लाख के करीब वैक्सीनेशन डोज मिली हैं. हालांकि जिनमें से 40 हजार के करीब डोज जिला के पशुओं को लगाई जा चुकी हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग की टीमें घर-घर जाकर पशुओं की एफएमडी वैक्सीनेशन कर रही हैं. जिला में 20 अप्रैल से वैक्सीनेशन शुरू कर दी है. जिसे मई तक विभाग द्वारा पूरा कर लिया जाएगा. ये जानकारी पशुपालन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. संजीव कुमार धीमान ने दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में लंपी वायरस से 143 पशुओं की मौत, अब तक 2713 हुए संक्रमित

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में लंपी वायरस के मामले घटे, 17 हजार से ज्यादा पशु हुए ठीक

Last Updated : May 4, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.