हमीरपुर: कर्फ्यू के दौरान सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. भोरंज पुलिस थाना में दो दुकानदार भूप सिंह और मुख्तियार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एसपी हमीरपुर ने मामले की पुष्टि की है.
एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आईपीसी की धारा 188 के तहत दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिला पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन हमीरपुर ने कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामानों की दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी है. इसके साथ ही स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए हैं कि सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक न वसूले जाएं. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये