ETV Bharat / state

सुबह-सुबह नशे में टल्ली होकर बस में चड़ा HRTC का कंडक्टर, सवारियों से की बदतमीजी

सुबह ही नशे में ड्यूटी पर पहुंचा HRTC का कंडक्टर. हमीरपुर जिले के इस मामले में निगम ने कंडक्टर का मेडिकल करवाया कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.

drunk HRTC conductor
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:53 PM IST

हमीरपुरः एचआरटीसी एक कंडक्टर ड्यूटी के दौरान बस में टल्ली पाया गया. कंडक्टर सवारियों से उलझता भी नजर आया. बस में मौजूद सवारियों ने कंडक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जानकारी के अनुसार सुबह के समय ही कंडक्टर शराब के नशे मे धुत था. समताना-गलोड रूट पर चलने वाली बस एचपी 67-4335 में बैठी सवारियों के साथ कंडक्टर बदसलूकी करने लगा. नशे में झूल रहे कंडक्टर ने पहले तो कई सवारियों की टिकटें ही गलत काट दी और कई सवारियों को टिकट की बकाया राशि तक वापिस नहीं दी. इतना ही नहीं टल्ली कंडक्टर ने सवारियों से उलझते हुए अपने पैसों से भरे हुए बैग और टिकट मशीन को सीट पर पटक दिया.

बस में सवार एक व्यक्ति ने नशे में धुत कंडक्टर का वाीडियो बना लिया और एचआरटीसी कार्यालय में सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद विभाग ने दूसरे कंडक्टर को ड्यूटी पर भेजा. विभाग ने मेडिकल करवाने के बाद कंडक्टर को नोटिस जारी कर दिया है.

वीडियो

आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि राकेश कुमार कंडक्टर का मेडिकल करवाया गया है और कंडक्टर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

हमीरपुरः एचआरटीसी एक कंडक्टर ड्यूटी के दौरान बस में टल्ली पाया गया. कंडक्टर सवारियों से उलझता भी नजर आया. बस में मौजूद सवारियों ने कंडक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जानकारी के अनुसार सुबह के समय ही कंडक्टर शराब के नशे मे धुत था. समताना-गलोड रूट पर चलने वाली बस एचपी 67-4335 में बैठी सवारियों के साथ कंडक्टर बदसलूकी करने लगा. नशे में झूल रहे कंडक्टर ने पहले तो कई सवारियों की टिकटें ही गलत काट दी और कई सवारियों को टिकट की बकाया राशि तक वापिस नहीं दी. इतना ही नहीं टल्ली कंडक्टर ने सवारियों से उलझते हुए अपने पैसों से भरे हुए बैग और टिकट मशीन को सीट पर पटक दिया.

बस में सवार एक व्यक्ति ने नशे में धुत कंडक्टर का वाीडियो बना लिया और एचआरटीसी कार्यालय में सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद विभाग ने दूसरे कंडक्टर को ड्यूटी पर भेजा. विभाग ने मेडिकल करवाने के बाद कंडक्टर को नोटिस जारी कर दिया है.

वीडियो

आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि राकेश कुमार कंडक्टर का मेडिकल करवाया गया है और कंडक्टर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

Intro:शराब के नशे में टल्ली होकर ड्यूटी पर पहुंच गया एचआरटीसी का परिचालक, निगम ने की कार्रवाई
हमीरपुर
जिला के तहत एक बस रूट पर एचआरटीसी बस में टल्ली कंडक्टर का सवारियों से उलझने और टल्ली होकर बस में ड्यूटी पर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार सुबह के समय ही कंडक्टर टल्ली हो गया और बस रूट समताना गलोड हमीरपुर एचपी 67 4335 में चढ गया कि जैसे ही सवारियो की टिकटे काटने लगा तो झूलते हुए कंडक्टर ने पहले तोकई सवारियों की टिकटें ही गलत काट दी तो कई सवारियों के टिकट के एवज में दिए गए पैसों से बकाया तक वापिस नहीं दिया। ऐसे में बस में सवार एक व्यक्ति ने टल्ली कंडक्टर का वाीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। इतना ही नहीं टल्ली कंडक्टर ने सवारियों से उलझते हुए अपने पैसों से भरे हुए बैग को भी सीट पर पटक मारा और टिकट मशीन को भी वहीं पर फंेक दिया। 
कंडक्टर की नशे की हालत को देखते हुए एचआरटीसी कार्यालय में सूचना दी गई जिस पर एक अन्य कंडक्टर को बुलाया गया । वहीं विभाग के पास शिकायत मिलने पर कंडक्टर का मेडिकल करवाया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल से फोन पर बात करने पर उन्होने बातया कि राकेश कुमार कंडक्टर का मेडिकल करवाया गया है और कंडक्टर के खिलाफ काननून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





Body:zbzbd


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.