ETV Bharat / state

कंटेनमेंट व बफर जोन में खुलेंगी दवा की दुकानें, होम डिलीवरी मिलेगा कर्फ्यू पास - Home delivery of medicines

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कंटेनमेंट और बफर जोन में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दवाईयों की दुकानें खोलने केआदेश जारी किए हैं. वहीं, होम डिलीवरी के अंतर्गत रजिस्टर विक्रेता सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों के घर-द्वार पर ही दवाओं की आपूर्ति भी कर सकेंगे.

buffer zones of Hamirpur
जीसी कार्यालय हमीरपुर.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:25 PM IST

हमीरपुर: पिछले दिनों कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद घोषित कंटेनमेंट और बफर जोन में अब दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. इसके आदेश डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने जारी किए.

डीसी ने कहा कि यह निर्णय रोगियों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त होम डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत अधिकृत विक्रेता सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों के घर-द्वार पर ही दवाओं की आपूर्ति भी कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें मान्य कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा. कर्फ्यू पास जारी करने के लिए एसडीएम को अधिकृत किया गया है, जो ड्रग इंस्पेक्टर की अनुशंसा पर अधिकृत दवा विक्रेताओं को यह पास जारी करेंगे.

बता दें कि दवाइयों के दुकानें ना खोलने के कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही थी,लेकिन अब जिला प्रशासन के इश फैसले से लोगों को दवाइयों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. हालांकि दवाइयों के होम डिलीवरी अभी तक पटरी पर नहीं आ सकी है, जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

हमीरपुर: पिछले दिनों कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद घोषित कंटेनमेंट और बफर जोन में अब दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. इसके आदेश डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने जारी किए.

डीसी ने कहा कि यह निर्णय रोगियों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है. इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त होम डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत अधिकृत विक्रेता सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों के घर-द्वार पर ही दवाओं की आपूर्ति भी कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें मान्य कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा. कर्फ्यू पास जारी करने के लिए एसडीएम को अधिकृत किया गया है, जो ड्रग इंस्पेक्टर की अनुशंसा पर अधिकृत दवा विक्रेताओं को यह पास जारी करेंगे.

बता दें कि दवाइयों के दुकानें ना खोलने के कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही थी,लेकिन अब जिला प्रशासन के इश फैसले से लोगों को दवाइयों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. हालांकि दवाइयों के होम डिलीवरी अभी तक पटरी पर नहीं आ सकी है, जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.