हमीरपुर: 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाचन विभाग हमीरपुर तत्वधान में जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के सभागार मे आयोजित किया गया है. इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभांरभ किया.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि युवाओं की लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका एवं योगदान होता है. इसलिए स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मतदान की महत्ता को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर नए मतदाताओं की एनरोलमेंट को सुनिश्चित करते हैं. उन्हें मतदान की महत्ता के बारे जागरूक करते हैं.
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह अपने गांव, रिश्तेदारी तथा आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को मतदान की महत्ता को लेकर जागरूक करें तथा मतदान करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें.
हरिकेश मीणा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई.
ये भी पढ़ें- बीड़ से बिलिंग की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है महिलाएं, शराब बीयर बरामद