ETV Bharat / state

भोरंज के खरवाड़ में दो पक्षों में झगड़ा, क्रॉस FIR दर्ज - ना प्रभारी सीआर चौधरी

भोरंज में लड़ाई झगड़ा करने पर एक क्रॉस एफआईआर दर्ज हुआ है. थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

cross FIR registered after clash between families in bhoranj
भोरंज के खरवाड़ में दो पक्षों में झगड़ा
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:48 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज में लड़ाई झगड़ा करने पर एक क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पृथि चन्द पुत्र गंगा राम गांव कराह डाकघर खरवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने उसी के गांव के सीता राम व सागरी देवी के खिलाफ रास्ता रोक कर लड़ाई झगड़े की शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर भोरंज पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन कर रही है.

क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन

वहीं दूसरी तरफ सीताराम पुत्र अनन्त राम गांव कराह डाकघर खरवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने उसी के गांव के पृथि चन्द के खिलाफ रास्ता रोककर लड़ाई झगड़े की शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर भोरंज पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 37/21 के तहत 323, 341, 504 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज में लड़ाई झगड़ा करने पर एक क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पृथि चन्द पुत्र गंगा राम गांव कराह डाकघर खरवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने उसी के गांव के सीता राम व सागरी देवी के खिलाफ रास्ता रोक कर लड़ाई झगड़े की शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर भोरंज पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन कर रही है.

क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन

वहीं दूसरी तरफ सीताराम पुत्र अनन्त राम गांव कराह डाकघर खरवाड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने उसी के गांव के पृथि चन्द के खिलाफ रास्ता रोककर लड़ाई झगड़े की शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर भोरंज पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 37/21 के तहत 323, 341, 504 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद क्रॉस केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.