हमीरपुर: प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार हमीरपुर जिला में भी कोरोना कर्फ्यू की अवधि 14 जून सुबह 6 बजे तक अथवा आगामी आदेशों तक बढ़ा दी गई है. जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. ये आदेश 7 जून सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे.
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है, लेकिन अभी भी बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. मौजूदा परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू एवं अन्य बंदिशों को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला के लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधीश ने बताया कि स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक अथवा आगामी आदेशों तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, इसलिए 30 मई को जारी आदेशों के अनुसार कर्फ्यू एवं अन्य सभी पाबंदियां अभी जारी रहेंगी. इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, RSS की समन्वय बैठक में होंगे शामिल