हमीरपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय हमीरपुर में युवा समारोह समूह-3 के समापन के दिन विजेताओं के चयन पर खूब हंगामा हुआ. कॉलेज के छात्रों ने प्रथम और तृतीय स्थान पर रहने वाले कॉलेजिस के चयन पर सवाल उठाकर खूब नारे लगाए.
इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. बता दें कि देर शाम तक ये हंगामा कॉलेज में चलता रहा. जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता में 50 से अधिक कॉलेजिस ने भाग लिया. लोकनृत्य स्पर्धा में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने प्रथम, रामपुर, राजगढ़, आनी और इवनिंग कॉलेज शिमला ने दूसरे स्थान प्राप्त किया.
नालागढ़, ढलियारा, करसोग, घुमारवीं, संगड़ाह, जोगिंद्रनगर और बिलासपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एकल शास्त्रीय नृत्य स्पर्धा में शिमला के फाइन आर्ट कॉलेज ने पहला, आरकेएमवी शिमला और संजौली कॉलेज ने संयुक्त रूप से दूसरा और मंडी, हमीरपुर महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.