हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद हमीरपुर के सात वॉर्डों में अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है, लेकिन अभी तक चार वॉर्डों में असमंजस बरकरार है.
पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव कमेटी की बैठक कांग्रेस ऑफिस हमीरपुर में बुधवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की. बैठक में अन्य सदस्यों के साथ बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व सुजानपुर विधायक राजेंद्र सिंह राणा ने मुख्य तौर पर भाग लिया.
चार वॉर्डों में तय नहीं हुए प्रत्याशी
बैठक में सात नामों पर तो मुहर लग गई, लेकिन चार वार्डों में अभी भी कांग्रेस प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पार्टीका प्रयास है कि आम सहमति से ही प्रत्याशियों का चयन किया जाए. जहां पर अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं उनसे विचार विमर्श किया जा रहा है, ताकि पार्टी समर्थित एक प्रत्याशी ही चुनाव लड़े.
इन नामों की हुई घोषणा
जानकारी के मुताबिक वॉर्ड नंबर 1 सेनीना चौधरी, वॉर्ड नंबर 2 से रणजीतधीमान, वॉर्ड नंबर 3 सेसुमन देवी, वॉर्ड नंबर 5 से राधारानी, वॉर्ड नंबर 6 से रजनी वर्मा, वॉर्ड नंबर 10 से दिनेश गौतम उर्फ गोलू ,वॉर्ड नंबर 11 से देवीदास शहंशाह को कांग्रेस ने नगरपरिषद हमीरपुर के चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि वॉर्डनंबर 4,7,8,9 के प्रत्याशी अभी कांग्रेस फाइनल नहीं कर पाई है.
बीजेपी ने मारी बाजी
इसके अलावा बीजेपी ने हमीरपुर नगर परिषद चुनाव के लिए सभी वार्डों से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि 2021 में प्रदेश भर में निकाय एवं पंचायत चुनाव होंगे. इन चुनावों की तैयारियों के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.