हमीरपुर: जिला हमीरपुर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को शाम करीब 5:00 बजे जिला मुख्यालय में पहुंचे. यहां पर बचत भवन में उन्होंने कोविड-19 की जिला स्तरीय रिव्यू मीटिंग के अध्यक्षता की. इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से मौजूद रहे. स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर भोरंज के विधायक कमलेश कुमारी एवं डीसी हमीरपुर देव स्वेता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया.
कोरोना के लेकर हमीरपुर में समीक्षा बैठक
इस मौके पर मीडिया कर्मियों बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना की स्थिति को वह व्यक्तिगत तौर पर मॉनिटर कर रहे हैं. इस कड़ी में कोरोना नियंत्रण के लिए वह विभिन्न जिलों में जाकर बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में भी बैठक करने के लिए पहुंचे हैं.
इससे पहले मंडी, कांगड़ा, सोलन और ऊना जिले में भी बैठक आयोजित हुई है. इस कड़ी में रविवार को हमीरपुर में और सोमवार को बिलासपुर में बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम: CM
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए संतोषजनक और पर्याप्त प्रबंध हैं, लेकिन इसके बावजूद लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते भविष्य की संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए गंभीरता से तैयारियां की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट