हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर में आज दो पार्किंग को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया. इस खुली बोली में 19 लोगों ने भाग लिया. नगर परिषद हमीरपुर की दो पार्किंग को ठेके पर देने के लिए इस बोली का आयोजन किया गया. यह पार्किंग आगामी एक वर्ष के लिए ठेके पर दी गयी है.
पार्किंग के लिए खुली बोली
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि दो पार्किंग को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया. इसमें से एक पार्किंग 2 लाख 88000 में आवंटित की गई है, जबकि दूसरी पार्किंग 1 लाख 30,000 में ठेके पर दी गयी हैं.
दो पार्किंग के लिए दिया ठेका
बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के पास अपनी 3 पार्किंग हैं, जिसमें से एक पार्किंग पहले ही ठेके पर आवंटित की जा चुकी है. पिछली बार पार्किंग को ठेके पर देने के लिए लगाई गई बोली का मूल्य अधिक होने के कारण केवल एक ही पार्किंग को ठेके पर दिया जा सका था. जिसके बाद बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर स्थित टाउन हॉल में पार्किंग के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया और दोनों पार्किंग को ठेके पर आगामी एक वर्ष के लिए आवंटित किया गया.
ये भी पढे़ंः निगम का संग्राम: क्या मंडी में 'इम्तिहान' पास करेंगे जयराम