हमीरपुरः कोरोना महामारी के कठिन दौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में मुलाकात की है. इस दौरान प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर लगभग 1 घंटे तक इन दोनों दिग्गज नेताओं में चर्चा हुई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को हमीरपुर जिला के दौरे पर थे.
करीब 5:00 बजे वह हमीरपुर में पहुंचे और यहां पर अधिकारियों की बैठक लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक नरेंद्र ठाकुर एवं विधायक कमलेश कुमारी भी मौजूद रहीं.
नगर निगम चुनावों के बाद पहली मुलाकात
नगर निगम चुनावों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की यह पहली ही मुलाकात है. बताया जा रहा है कि आगामी उपचुनाव तथा विधानसभा चुनावों को लेकर भी इस बैठक के दौरान पर चर्चा हुई है.
नगर निगम चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन खराब
गौरतलब है कि नगर निगम चुनावों में भी भाजपा का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. पालमपुर और सोलन में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब आगामी उपचुनावों और विधानसभा चुनावों को लेकर भी सियासी कसरतें शुरू हो गई है.
धूमल और जयराम की इस मुलाकात को कहा गया शिष्टाचार भेंट
धूमल और जयराम की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट ही कहा जा रहा है, लेकिन यह भी विदित है कि सियासत में मुलाकातें कई मायने रखती हैं. यह भी कहा जा सकता है कि जयराम ठाकुर दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल के प्रशासनिक अनुभव का भी लाभ लेना चाह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नए प्रतिबंधों के बाद हिमाचल में चौपट हुआ पर्यटन कारोबार