हमीरपुर: प्रदेश में आवारा पशुओं द्वारा किया जा रहे हमले जानलेवा साबित हो रहे हैं. हमीरपुर जिला के बिझड़ी क्षेत्र में एक आवारा बैल ने 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
गौर रहे कि इससे पहले भी बिलासपुर और मंडी की सीमा पर करीब 2 माह पहले एक आवारा बैल के अचानक सड़क पर आ जाने से स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, लोगों ने आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है.
जानकारी के अनुसार गुरूवार को बिझड़ी के घोड़ी दभीरी जगह पर 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला भक्ति देवी घर से कुछ ही दूरी पर हैंडपंप से पानी लाने जा रही थी. इसी दौरान एक आवारा बैल ने बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला जख्मी हो गई.
![bull attack on 90 years old woman in hamirpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2683668_deadi.jpg)
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुजुर्ग महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद बिजड़ी चौकी के एएसआई राजेंद्र मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
डीएसपी हमीरपुर हितेश लखन पाल ने बताया कि मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.