हमीरपुर: कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा के बयान पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने विधायक राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि वह बार-बार कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. एक बार लोगों को ठगा जा सकता है, लेकिन बार-बार ऐसा नहीं हो सकता है. इस बात को सुजानपुर के साथ ही हमीरपुर की जनता भी समझ चुकी है. अब लोग राणा के बहकावे में नहीं आने वाले हैं.
बता दें कि विधायक राजेंद्र राणा प्रदेश सरकार और भाजपा के संगठन के ऊपर लगातार बयानबाजी करते रहते हैं. पिछले दिनों जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे के वायरल वीडियो और जनमंच पर टिप्पणी की थी.
वहीं, अब भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने उनके बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया है. दरियां और कुर्सियां बांट कर एक बार तो वोट लिए जा सकते हैं, लेकिन बार-बार राजेंद्र राणा ऐसा नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: देव बाला टिक्का 5 साल बाद अपने प्रवास पर निकले, लोगों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ