ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने राहत पैकेज को बताया ऐतिहासिक, कहा: हर वर्ग को मिलेगा लाभ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की सराहना की है. इस फैसले से किसान, बागवान, कामगार, गरीब वर्ग, मिडल क्लास, व्यापार और उद्योग जगत और समाज के हर वर्ग से जुड़े सभी लोगों को लाभ होगा.

Hamirpur BJP MLA Narendra Thakur
हमीरपुर बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:50 PM IST

हमीरपुरः भाजपा नेता व हमीरपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज को ऐतिहासिक बताया है. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस फैसले को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि किसान, बागवान, कामगार, गरीब वर्ग, मिडल क्लास, व्यापार और उद्योग जगत और समाज के हर वर्ग से जुड़े सभी लोगों को लाभ होगा.

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी के समय भी कुछ लोग राजनीतिक छींटाकशी से बाज नहीं आ रहे थे. अब प्रधानमंत्री द्वारा राहत पैकेज की घोषणा से सभी विरोधियों के चेहरे का रंग उड़ गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की भलाई के लिए कृत संकल्प हैं और लोगों की जरूरतों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है.

भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में इस राहत पैकेज से गरीब से लेकर व्यापार जगत तक जुड़े हर व्यक्ति को लाभ होगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. हिमाचल जैसे राज्य में जहां किसान, बागवान और मध्यम वर्ग की अधिकता है. यहां पर भी इस पैकेज से लोगों को भारी राहत मिलेगी.

कोरोना वायरस से प्रदेश में उत्पन्न हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेशों से लाए जा रहे लोगों के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है, सभी को उनका पालन करना होगा. इसके अलावा जो लोग अभी भी बाहर फंसे हुए हैं. उनके लिए भी सरकार ने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी.

उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के इस संकटकाल में सरकार और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें जिससे प्रदेश जल्द ही इस वैश्विक महामारी से उभर सके.

पढ़ेंः हिमाचल में करीब 1200 करोड़ का टैक्सी कारोबार, लॉकडाउन में हुआ 'ZERO'

हमीरपुरः भाजपा नेता व हमीरपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज को ऐतिहासिक बताया है. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस फैसले को जनकल्याणकारी बताते हुए कहा कि किसान, बागवान, कामगार, गरीब वर्ग, मिडल क्लास, व्यापार और उद्योग जगत और समाज के हर वर्ग से जुड़े सभी लोगों को लाभ होगा.

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी के समय भी कुछ लोग राजनीतिक छींटाकशी से बाज नहीं आ रहे थे. अब प्रधानमंत्री द्वारा राहत पैकेज की घोषणा से सभी विरोधियों के चेहरे का रंग उड़ गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की भलाई के लिए कृत संकल्प हैं और लोगों की जरूरतों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है.

भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में इस राहत पैकेज से गरीब से लेकर व्यापार जगत तक जुड़े हर व्यक्ति को लाभ होगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. हिमाचल जैसे राज्य में जहां किसान, बागवान और मध्यम वर्ग की अधिकता है. यहां पर भी इस पैकेज से लोगों को भारी राहत मिलेगी.

कोरोना वायरस से प्रदेश में उत्पन्न हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेशों से लाए जा रहे लोगों के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है, सभी को उनका पालन करना होगा. इसके अलावा जो लोग अभी भी बाहर फंसे हुए हैं. उनके लिए भी सरकार ने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी.

उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के इस संकटकाल में सरकार और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें जिससे प्रदेश जल्द ही इस वैश्विक महामारी से उभर सके.

पढ़ेंः हिमाचल में करीब 1200 करोड़ का टैक्सी कारोबार, लॉकडाउन में हुआ 'ZERO'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.