ETV Bharat / state

भोरंज व भलवाणी पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित, मुख्य रास्तों को ग्रामीणों ने किया बंद - बुल्हा भोरंज

भोरंज में कोरोना मामले सामने आने के बाद भोरंज पंचायत के गांव बुल्हा व भलवाणी पंचायत के भरमोटी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. डीसी ने दलालड़ गांव के सभी लोगों से इन आदेशों की पालना करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से दूध, राशन व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-द्वार पर ही की जाएगी.

containment zone
कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:49 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में बुधवार को 4 कोरोना मरीज आने के बाद भोरंज की 2 पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिसमें भोरंज पंचायत के गांव बुल्हा व भलवाणी पंचायत के भरमोटी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इससे पहले बधाणी पंचायत दलालड व मानवी पंचायत कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया को गांव में कोरोना पॉजटिव मामले सामने आने के बाद डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गांव में जाने वाली मुख्य सड़क व रास्तों को बांस की सहायता से बंद कर दिया है, जिससे न कोई गांव में जा सकेगा और न ही कोई गांव से बाहर आ सकेगा. लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाइयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.

डीसी ने दलालड़ गांव के सभी लोगों से इन आदेशों की पालना करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आम लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. सभी जिलावासी कोविड-19 के संबंध में सरकार और प्रशासन की ओर से जारी किए जाने वाले सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. बता दें कि बुल्हा भोरंज में कोरोना संक्रमित लोगों के आने से गांव सील हुआ है. वहीं, प्रशासन ने भोरंज व तरक्वाड़ी की 10 दुकानें भी सील कर दी हैं. इन दुकानों में ये लोग समान की खरीददारी करने गए थे, जिससे भोरंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

पंचायत प्रधान ने क्या कहा ?

ग्राम पंचायत भोरंज के प्रधान गरीब दास ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह से ही भोरंज बुल्हा गांव को सील कर दिया है, जिससे मुख्य मार्ग पर बांस से बाड़बंदी की गई है ताकि अवागमन न हो. कंटेनमेंट जोन में बुल्हा भोरंज गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और गांव के मुख्य मार्गों पर पुलिस व स्थानीय युवा पहरा लगा दिया है. पंचायत की ओर से बनाई कमेटी गांव में पूरी निगरानी रखे हुए हैं.

हमीरपुर में अब तक कोरोना के कुल 256 मामले आए सामने

जिला में अब तक कुल 256 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वर्तमान समय में हमीरपुर में कोरोना के 79 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 175 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं, 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बिजली बोर्ड को हुआ नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगा 540 करोड़ का लोन

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में बुधवार को 4 कोरोना मरीज आने के बाद भोरंज की 2 पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिसमें भोरंज पंचायत के गांव बुल्हा व भलवाणी पंचायत के भरमोटी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इससे पहले बधाणी पंचायत दलालड व मानवी पंचायत कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया को गांव में कोरोना पॉजटिव मामले सामने आने के बाद डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से गांव में जाने वाली मुख्य सड़क व रास्तों को बांस की सहायता से बंद कर दिया है, जिससे न कोई गांव में जा सकेगा और न ही कोई गांव से बाहर आ सकेगा. लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाइयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.

डीसी ने दलालड़ गांव के सभी लोगों से इन आदेशों की पालना करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आम लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. सभी जिलावासी कोविड-19 के संबंध में सरकार और प्रशासन की ओर से जारी किए जाने वाले सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. बता दें कि बुल्हा भोरंज में कोरोना संक्रमित लोगों के आने से गांव सील हुआ है. वहीं, प्रशासन ने भोरंज व तरक्वाड़ी की 10 दुकानें भी सील कर दी हैं. इन दुकानों में ये लोग समान की खरीददारी करने गए थे, जिससे भोरंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

पंचायत प्रधान ने क्या कहा ?

ग्राम पंचायत भोरंज के प्रधान गरीब दास ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह से ही भोरंज बुल्हा गांव को सील कर दिया है, जिससे मुख्य मार्ग पर बांस से बाड़बंदी की गई है ताकि अवागमन न हो. कंटेनमेंट जोन में बुल्हा भोरंज गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और गांव के मुख्य मार्गों पर पुलिस व स्थानीय युवा पहरा लगा दिया है. पंचायत की ओर से बनाई कमेटी गांव में पूरी निगरानी रखे हुए हैं.

हमीरपुर में अब तक कोरोना के कुल 256 मामले आए सामने

जिला में अब तक कुल 256 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वर्तमान समय में हमीरपुर में कोरोना के 79 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 175 लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं, 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बिजली बोर्ड को हुआ नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगा 540 करोड़ का लोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.