हमीरपुर: बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध ने कोरोना से जंग लड़ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए अपना खजाना खोल दिया है. ट्रस्ट ने 5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में देने का निर्णय लिया है. मंगलवार को ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री को चेक सौंपा जाएगा.
बता दें कि यह प्रदेश में किसी मंदिर ट्रस्ट व संस्थान की ओर से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सहयोग है. इससे पहले एचआरटीसी निगम ने 1 करोड़ और पूर्व सैनिक निगम की तरफ से 50 लाख का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा गया है.
एसडीएम बड़सर ने कहा कि दियोटसिद्ध ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि मंगलवार के दिन 5 करोड़ का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपेंगे.
बता दें कि इस बार बाबा बालक नाथ मंदिर के मेले भी कोरोना वायरस के चलते पूरे नहीं हो सके थे. इस बार पिछले साल की की अपेक्षा चढ़ावा भी कम ही चढ़ा है, लेकिन मंदिर ट्रस्ट ने बड़ी सहयोग राशि जारी कर उदाहरण पेश किया है.