हमीरपुर: सुजानपुर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव-2021 की सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सांजटा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलाकारों के चयन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
होली महोत्सव में कलाकार करेंगे लोगों का मनोरंजन
कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सांजटा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली महोत्सव में चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें गीत-संगीत से जुड़े प्रख्यात कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसके अतिरिक्त उभरते हुए स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए उचित मंच प्रदान किया जाएगा.
महोत्सव आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार हमीरपुर जिला सहित प्रदेश के सभी जिलों से संबंधित उभरते स्थानीय कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से ही किया जाएगा. इसके लिए आवेदन 16 मार्च, 2021 तक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर किसी भी कार्य दिवस में या कार्यालय के ई-मेल पते admhamhp@nic.in पर भेजे जा सकते हैं.
इस दिन होंगे कलाकारों के ऑडिशन
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया हमीरपुर स्थित बचत भवन में 17 मार्च, 2021 से प्रारम्भ होकर 21 मार्च, 2021 तक चलेगी. 17 मार्च को हमीरपुर जिला से संबंधित स्थानीय कलाकारों एवं लोक गायकों के ऑडिशन लिए जाएंगे.
18 मार्च को मंडी, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति जिला के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. 19 मार्च को शिमला, सोलन, सिरमौर एवं किन्नौर जिला से संबंधित और 20 मार्च को कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और ऊना जिला से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. 21 मार्च का दिन आरक्षित रखा गया है. ऑडिशन के लिए आने वाले कलाकारों को यात्रा भत्ता या ठहरने आदि का व्यय देय नहीं होगा.
स्वर्णिम हिमाचल थीम पर होंगे कार्यक्रम
जितेंद्र सांजटा ने कहा कि हिमाचली लोक संस्कृति एवं लोक कला को दर्शाती प्रस्तुतियों को विशेष प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ ही इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में स्वर्णिम हिमाचल थीम पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ऑडिशन के लिए निर्णायक मंडल का भी गठन किया जा रहा है. ऑडिशन के दौरान कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियों एवं दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित
ये भी पढ़ें: मनाली: ढाबे पर पर्यटकों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल