ETV Bharat / state

महिला का ATM बदल कर शातिर ने निकाले 11,300 रुपये, पैसे निकलवाने में की थी मदद की पेशकश

भोरंज में यूको बैंक के एटीएम में एक युवक द्वारा महिला का एटीएम बदल कर पैसे निकालने का मामला दर्ज हुआ है. महिला एटीएम से पैसे निकलवाने गई थी. वहां एटीएम में मौजूद एक युवक ने महिल की मदद करने की पेशकश और एटीेएम बदल कर खाते से 11,300 रुपये निकाल लिए.

uco bank bhoranj
महिला का ATM बदल कर शातिर ने निकाले 11,300 रुपये
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:39 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज में यूको बैंक के एटीएम में एक युवक द्वारा महिला का एटीएम बदल कर पैसे निकालने का मामला दर्ज हुआ है.

भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीना कुमारी पत्नी रामलाल गांव कठ्यनवी डाकघर कडोहता तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 29 मई 2020 को वह यूको बैंक (बस्सी) भोरंज एटीएम से पैसे निकालवाने के लिए गई थी.

महिला का एटीएम मशीन में कार्ड फंस गया. उसी समय एक लड़का पैसे निकलवाने के लिए खड़ा हुआ था, महिला उसे नहीं जानती थी. महिला ने बैंक से सहायता लेने का सोचा, लेकिन साथ खड़े युवक ने उसकी सहायता के की पेशकश की और उसका एटीएम बदल दिया.

जिसके बाद महिला बस्सी चौक पर समान खरीद के बाद घर चली गई. घर पहुंचते ही कुछ देर के बाद उसके खाते से 11,300 रुपये एटीएम से निकल लिए गए और महिला ने एटीएम मशीन में सहायता करने वाले लड़केे को अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. जिससे महिला हताश हो गई और उसने युवक के न मिलने व पैसे का पता न चलने पर भोरंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई.

इस बारे एसएचओ भोरंज कुलबन्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा नंबर 125/20 के तहत धारा 406, 420 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने शातिर को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

पढ़ें: VIDEO: कभी कालका-शिमला ट्रैक रहता था गुलजार, अब पसरा है सन्नाटा

भोरंज/हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज में यूको बैंक के एटीएम में एक युवक द्वारा महिला का एटीएम बदल कर पैसे निकालने का मामला दर्ज हुआ है.

भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीना कुमारी पत्नी रामलाल गांव कठ्यनवी डाकघर कडोहता तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 29 मई 2020 को वह यूको बैंक (बस्सी) भोरंज एटीएम से पैसे निकालवाने के लिए गई थी.

महिला का एटीएम मशीन में कार्ड फंस गया. उसी समय एक लड़का पैसे निकलवाने के लिए खड़ा हुआ था, महिला उसे नहीं जानती थी. महिला ने बैंक से सहायता लेने का सोचा, लेकिन साथ खड़े युवक ने उसकी सहायता के की पेशकश की और उसका एटीएम बदल दिया.

जिसके बाद महिला बस्सी चौक पर समान खरीद के बाद घर चली गई. घर पहुंचते ही कुछ देर के बाद उसके खाते से 11,300 रुपये एटीएम से निकल लिए गए और महिला ने एटीएम मशीन में सहायता करने वाले लड़केे को अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. जिससे महिला हताश हो गई और उसने युवक के न मिलने व पैसे का पता न चलने पर भोरंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई.

इस बारे एसएचओ भोरंज कुलबन्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा नंबर 125/20 के तहत धारा 406, 420 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने शातिर को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

पढ़ें: VIDEO: कभी कालका-शिमला ट्रैक रहता था गुलजार, अब पसरा है सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.