हमीरपुर: ग्राम पंचायत बस्सी झनीयारा से डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने प्रधान पद के लिए शनिवार को नामांकन पत्र भरा. लंबे समय से वह प्रदेश के राशन डिपो संचालकों के लिए संघर्षरत हैं.
वहीं, पंचायती राज चुनावों में चुनाव लड़ कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. नामांकन पत्र भरने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. ग्राम पंचायत बस्सी झनीयारा से पंचायत प्रधान पद के प्रत्याशी डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि यदि उन्हें जनता से जनादेश प्राप्त होता है तो वह लोगों के कार्यों के लिए हर समय तत्पर रहेंगे. पंचायत में जितने भी विकास कार्य हुए हैं उनको आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.
पूर्व में भी बेहतर कार्य पंचायत में हुए हैं. उन्होंने कहा कि हर घर को पक्के रास्ते से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में आने वाले दिनों में विकसित करेंगे ताकि लोगों को घर बैठे मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके. ग्राम पंचायत बस्सी झनीयारा में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है इस समस्या का समाधान करना भी प्रत्याशी अशोक कवि ने किया है.