हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के एक पिता ने बेटी है अनमोल की नारे को कुछ अलंग अंदाज में सार्थक किया है. पिता ने जिगर के टुकड़े के लिए चांद का टुकड़ा खरीद लिया है. हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर पांच निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया को 18वें जन्मदिवस चांद पर जमीन खरीदी है. अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस आठ अगस्त को है.
अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्म दिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके हैं. अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था. बेटी के कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने चांद पर आठ कनाल जमीन खरीदी है. खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस एंजल्स की इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से अमित शर्मा को भेज दिए गए हैं. अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा चंडीगढ़ में जमा दो की पढ़ाई के बाद कोचिंग ले रही हैं. तनीशा के 18वें जन्मदिन पर पिता ने अनूठा तोहफा दिया है. बेटी तनीशा भी अपने 18वें जन्मदिवस पर पिता से यह गिफ्ट पाकर बेहद खुश है.
इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी बेच रही चांद पर जमीन: लॉस एंजल्स की इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी चांद पर सोसायटी बसाने के इरादे से जमीन बेच रही है. बताया जाता है कि इस अथॉरिटी को बाकायदा कईं देशों ने चांद पर बेचने के लिए अधिकृत किया है. भारत समेत कई देशों के लोग इस अथॉरिटी के जरिये चांद पर जमीन खरीद रहे. हिमाचल में भी इससे पहले कांगड़ा और अन्य कई जिलों में अपनों के लिए कई लोग जमीन खरीद चुके है. वहीं हमीरपुर के अमित शर्मा ने बेटी के जन्मदिवस पर तोहफे के रूप में इस जमीन को खरीदा है.
चार जुलाई को किया अप्लाई, ऑनलाइन की पेमेंट: चार जुलाई को अमित शर्मा ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था. एक माह की प्रक्रिया के बाद उन्हें चांद पर आठ कनाल जमीन का मालिकाना हक मिल गया है. ऑनलाइन माध्यम से ही लॉस एंजल्स की इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को अमित शर्मा ने जमीन की कीमत अदा की है. हालांकि यह जमीन उन्होंने कितने कीमत पर खरीदी है उसका खुलासा नहीं किया है.
कुछ अलग करने की चाहत में लिया निर्णय: एडवोकेट अमित शर्मा का कहना है कि बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाहत से उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का निर्णय लिया. इस निर्णय को लेने के पीछे उनका लक्ष्य यही था कि उनकी बेटी उनके तोहफे को याद रखे. अमित का कहना है कि छोटी बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने अपने शरीर के आठ अंगदान करने का निर्णय लिया था.
क्या कीमत है जमीन की चांद पर?: बता दें कि Lunarregistry.com के मुताबिक चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत USD 37.50 यानि करीब 3075 रुपए है.
कानूनी मान्यता नहीं: बता दें कि अभी चांद पर जमीन खरीदने के लिए कोई अधिकारिक माध्यम नहीं है. दुनियाभर में किसी देश के पास यह अधिकार नहीं है कि वह अपने नागरिकों को किसी भी ग्रह पर जमीन खरीदने की सविधा मुहैया करा दे. चांद पर भी यही व्यवस्था है. कुछ वेबसाइट हैं जो जमीन खरीदने की व्यवस्था मुहैया करा रही हैं. हालांकि, उन वेबसाइट को किसी देश या संस्था से कोई मान्यता नहीं है.