हमीरपुर: आम आदमी पार्टी की एक बैठक का आयोजन हमीरपुर में किया गया. इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही जिला इकाई के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने ऑक्सीमीटर कैंपेन के सहारे प्रदेश के लाखों लोगों की जांच की है.
इससे पार्टी ने लोगों के बीच पैठ बनाई है. पार्टी प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के उदासीन रवैये के चलते आम आदमी पार्टी ने वो काम किया जो सरकार को करना चाहिए था. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब तक करीब 2 लाख लोगों का ऑक्सीजन लेवल ऑक्सीमीटर से चेक किया जा चुका है. बूथ लेवल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने काम किया है. उन्होंने कहा कि जांच में जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया है उनको अस्पताल ले जाने का प्रबंध भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया है.
बैठक के बाद गांधी चौक हमीरपुर पर लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांचा गया. वहीं, बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि प्रदेश की जनता बड़ी उम्मीद से आम आसरदमी पार्टी की तरफ देख रही है और उनकी आकांक्षाओ को पूरा करने के लिए पार्टी को अपने संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है.