हमीरपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डिडवीं टिक्कर में संजीवनी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में मेधावी छात्रवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था.
परीक्षा में 600 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 84 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया. योजना के तहत प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र को 10,000 रुपये वार्षिक, दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 7500 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 5000 रुपये स्कॉलरशिप के तौर पर दिए गए.
जानकारी के मुताबिक 2010 से ये ट्रस्ट कार्य कर रहा है. साल 2011 से इस छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा ये ट्रस्ट अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर भी शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है, जिसके तहत बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से भी जागरूक किया जा रहा है.