हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. बाहरी राज्यों से आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला हमीरपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार सामने आ रही है. बेंगलुरु से आए एक ही गांव के 4 लोगों समेत कुल 6 लोग बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए.
बुधवार शाम को इन 6 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि 3 अगस्त को बेंगलुरु से आई तहसील टौणी देवी के गांव पंजोत की 42 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय युवक और 43 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनके अलावा चंडीगढ़ से आया बजरोल क्षेत्र के गांव पलभू का 24 वर्षीय युवक और 5 अगस्त को होशियारपुर से आई तहसील बिझड़ी के गांव घोरी डाकघर ढबरी की 31 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.
हमीरपुर जिला में एक्टिव केस 61
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजिटिव पाए गए सभी लोग होम क्वारंटाइन थे. अब इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि जिले में अब तक कुल 370 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 305 लोगों का सफल इलाज किया गया है. वहीं, चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके अलावा जिले में बुधवार तक कोरोना के 61 केस एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: नाहन से रेफर किए गए डेढ़ महीने के बच्चे की चंडीगढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव
ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना के एक साथ 50 नए मामले, जिले में एक्टिव केस हुए 415