ETV Bharat / state

3 पंचायतों के 4 वॉर्डों और हमीरपुर शहर के एक वॉर्ड को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की तीन पंचायतों के 4 वॉर्डों और हमीरपुर शहर के एक वॉर्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद ये क्षेत्र अब आवाजाही के लिए बंद रहेंगे.

dc office hamirpur
dc office hamirpur
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 1:43 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की तीन पंचायतों के 4 वार्डों और हमीरपुर शहर के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नंबर-2 गांव घलोल में संपर्क मार्ग के दाईं ओर नानक चंद की दुकान से धर्म सिंह के घर तक और वार्ड नंबर-3 गांव घलोल में ही संपर्क मार्ग की बाईं ओर अमित की दुकान तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-7 में मकान नंबर 276, 277 और 328 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चंगर के वार्ड नंबर-2 गांव निहालवीं में रमेश कुमार के घर से बीरबल दास के घर तक और ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड नंबर-3 गांव थाना लोहारां में केवल कमलजीत सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर द्वार पर की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

पढ़ें: मंडी में कोरोना के 19 नए मामले

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की तीन पंचायतों के 4 वार्डों और हमीरपुर शहर के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नंबर-2 गांव घलोल में संपर्क मार्ग के दाईं ओर नानक चंद की दुकान से धर्म सिंह के घर तक और वार्ड नंबर-3 गांव घलोल में ही संपर्क मार्ग की बाईं ओर अमित की दुकान तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-7 में मकान नंबर 276, 277 और 328 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चंगर के वार्ड नंबर-2 गांव निहालवीं में रमेश कुमार के घर से बीरबल दास के घर तक और ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड नंबर-3 गांव थाना लोहारां में केवल कमलजीत सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर द्वार पर की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

पढ़ें: मंडी में कोरोना के 19 नए मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.