हमीरपुर : प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एक हमीरपुर और एक कांगड़ा जिला से संबंधित है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 187 हो गया है और एक्टिव केसिज 123 पंहुच गए हैं.
हमीरपुर में दिल्ली से लौटी 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बड़सर क्षेत्र के बड़ाग्राम की यह 20 वर्षीय युवती दिल्ली से 18 मई, 2020 को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी और राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत संगरोध में रखी गई थी. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मामले की पुष्टि की है.
वहीं, कांगड़ा के पंचरुखी का एक 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे बैजनाथ में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. व्यक्ति दिल्ली से वापस लौटा था.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 191 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 127 पहुंच गई है, जबकि प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.
शनिवार को प्रदेश भर में लिए गए 1592 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 282, टांडा मेडिकल कॉलेज में 559, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 228, सीआरआई कसौली में 297 और आईएचबीटी पालमपुर में 226 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. इन सैंपल्स में 498 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तकरीबन 1090 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हिमाचल में अबतक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 24769 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 10911 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 25905 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 24625 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.