हमीरपुरः देश और प्रदेश के साथ ही कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में चाइना से लौटे 11 लोगों को स्वास्थ्य जांच के चलते 28 दिन तक निगरानी में रखने का निर्णय लिया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम हर दिन इन लोगों की जांच कर रही है. हालांकि दिल्ली में एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में ही इन लोगों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की जांच में भी किसी भी व्यक्ति में भी कोई लक्षण नहीं पाए गए. बता दें कि सुजानपुर उपमंडल को छोड़कर सभी उप मंडलों में एक अथवा दो लोग चाइना से लौटे हैं.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कारोना वायरस के प्रति बचाव के लिए पूरे जिला के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई है. जिसके बाद स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया. इसके साथ ही कारोना वायरस को लेकर ग्रामीण स्तर पर हैल्थ वर्करों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि करोना प्रभावित देश चीन से आए हुए 11 लोगों को विभाग की निगरानी में दिन रात रखा गया है और सुबह शाम चैकअप किया जा रहा है. आपको बता दें कि इन 11 लोगों में कुछ लोग वह भी शामिल हैं, जो हाल ही में कनाडा से लौटे हैं और शंघाई एयरपोर्ट पर उनका जहाज कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन वह प्लेन से बाहर नहीं निकले थे. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने एतियात के तौर पर इन लोगों को भी निगरानी में रख हुआ है.