चंबा: जिले के खाद्य डिपुओं में खराब दाल लोगों को सप्लाई की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामला उपमंडल सलूणी का है. जहां पर राशन डिपो में कीड़े युक्त मूंग की दाल उपभोक्ताओं को बांटने का मामला सामने में आया है. मामला सामने आने के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि इसी माह यह राशन आवंटित हुआ है.
उपभोक्ताओं ने विभाग पर आरोप लगाया है कि मूंग की दाल खुले में आवंटित की गई है. उपभोक्ताओं ने बताया कि जब उन्होंने घर जाकर देखा तो दाल में कीड़े मिले. इसके बाद उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार यह राशन डिपो सलूणी उपमंडल के तहत आता है. इस डिपो से करीब ढाई सौ उपभोक्ताओं को राशन आवंटित किया जाता है.
मुस्लिम राष्ट्र मंच के जिला संयोजक मौसमदीन ने बताया कि डिपो में खराब राशन आवंटित किया गया है, जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है. वहीं, राशन कार्ड उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार की तरफ से उच्च क्वालिटी का राशन उपलब्ध करवाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में कीड़े युक्त राशन उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने विभाग से मांग की कि इस मामले की जांच की जाए.
डिपो होल्डर हंसराज ने बताया कि कुछ लोगों ने यह वीडियो वायरल किया है. दो माह से डिपो में मूंग और उड़द की दाल की खेप नहीं पहुंची है. इसी माह सिर्फ चने की दाल डिपो में उपलब्ध है. यह बात निराधार है.
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक चंबा अरविंद शर्मा ने बताया कि यह मामला ध्यान में आया है. इस मामले की जांच की जाएगी और राशन कोटे का जायजा लिया जाएगा. अगर मामला सही पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.