चंबा: हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2020 के अंत तक हिमाचल प्रदेश पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में चंबा की डलहौजी विधानसभा के सलूणी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई.
कार्यशाला में एसडीएम सलूणी विजय धीमान ने अधिकारियों को बूथ लेवल घर-घर जाकर नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी.
एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि नए वोटर्स के वोटर कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बूथ लेवल के अधिकारियों को वोटर ऐप के जरिए नए वोटर कार्ड बनाने पर चर्चा की गई. एसडीएम ने कहा कि एप की मदद से युवाओं को कागजी कार्रवाई से से रहात मिलेगी. मतदाताओं के वोटर कार्ड आसानी से बनेंगे और समय भी कम लगेगा.