चंबा: जिला के ग्राम पंचायत कीड़ी में ढांक से गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान दर्शना देवी पत्नी सोहन लाल निवासी गांव घरोह के तौर पर हुई है. मेडिकल कॉलेज चंबा से शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार घरोह गांव की निवासी दर्शना पशुओं को चराने के लिए गई थी. इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी ढांक से नीचे जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दर्शना को गिरता देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़ें: पच्छाद उपचुनाव: चुनावी गर्मी के बीच बीजेपी ने शांत की बागियों की 'ज्वाला', नामांकन लेंगे वापस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को ढांक से निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पोस्टमार्टम व कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर फिलहाल इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. एसपी डॉ. मोनिका ने घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: चरने गई 7 गायों की मौत, गोशाला प्रधान का आरोप: घास पर छिड़का गया था जहर