चंबा: जिला चंबा में चमेरा बांध एक के पास जल सिंचाई विभाग की लाखों की पानी की पाइपें नाले में फेंकी गई है. इसके चलते सरकारी संपति का दुरुपयोग हो रहा है.
बता दें कि इन दिनों सलूणी में कई पंचायतों को पानी की पूर्ति करने के लिए विभाग ने किसी ठेकेदार को ये कार्य दिया है, लेकिन ठेकेदार ने सरकारी पानी की पाइपों को नाले में ट्रक से फेंक दिया है. इसके चलते इन सरकारी पानी की पाइपों को कोई भी चुरा सकता है.
वहीं, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी और मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, ये नया मामला नहीं जब इस तरह की पाइप नाले में फेंकी गई हैं. कई बार उक्त मामले सामने आए है, लेकिन हर बार ऐसे मामलों को दबाया जाता है. फिलहाल प्रशासन ऐसे मामलों में संज्ञान लेना चाहिए, ताकि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग ना हो सके.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसों से निपटने की तैयारी, 112 ब्लैक स्पॉट को सुधारने का काम शुरू