ETV Bharat / state

बकाण पंचायत विभाजन को लेकर SDM से मिले ग्रामीण, रखी ये मांगें - चंबा की बकाण पंचायक का विभाजन

चंबा की बकाण पंचायक के विभाजन को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम चंबा शिवम प्रताप चौहान से मुलाकात की. वहीं, एसडीएम चंबा ने उक्त पंचायत के प्रस्ताव को निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

Villagers meet SDM regarding Bakan Panchayat partition in chamba
बकाण पंचायत विभाजन को लेकर SDM से मिले ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 9:46 AM IST

चंबा: जिला की बकाण पंचायत के विभाजन को लेकर पंचायत के लोगों ने एसडीएम चंबा शिवम प्रताप चौहान से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रधान सहित बकाण पंचायत के करीब दो दर्जन लोगों ने पंचायत को विभाजित करने की मांग उठाई.

पंचायत की आबादी 3600 से अधिक होने के चलते बकाण पंचायत के विभाजन के लिए वर्ष 2011 से लोग पंचायतों में प्रस्ताव डालते आ रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बकाण पंचायत के लोगों ने ग्राम सभा में बकाण पंचायत को दो हिस्सों में बांटने के लिए अपनी सहमती जताई थी लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. जिसके चलते पंचायत के कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत एसडीएम चंबा के पास की. वहीं, एसडीएम चंबा ने उक्त पंचायत के प्रस्ताव को निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में एबीवीपी ने लगाया रक्तदान शिविर, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

पंचायत के प्रधान ईश्वर कपूर का कहना है कि उनकी पंचायत काफी बड़ी है. ऐसे में उसके विभाजन के लिए ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रस्ताव डाला था, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने प्रशासन के पास झूठी शिकायत करके पंचायत के विभाजन की मांग को निरस्त करने का मांग की थी.

चंबा: जिला की बकाण पंचायत के विभाजन को लेकर पंचायत के लोगों ने एसडीएम चंबा शिवम प्रताप चौहान से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रधान सहित बकाण पंचायत के करीब दो दर्जन लोगों ने पंचायत को विभाजित करने की मांग उठाई.

पंचायत की आबादी 3600 से अधिक होने के चलते बकाण पंचायत के विभाजन के लिए वर्ष 2011 से लोग पंचायतों में प्रस्ताव डालते आ रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बकाण पंचायत के लोगों ने ग्राम सभा में बकाण पंचायत को दो हिस्सों में बांटने के लिए अपनी सहमती जताई थी लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. जिसके चलते पंचायत के कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत एसडीएम चंबा के पास की. वहीं, एसडीएम चंबा ने उक्त पंचायत के प्रस्ताव को निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में एबीवीपी ने लगाया रक्तदान शिविर, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

पंचायत के प्रधान ईश्वर कपूर का कहना है कि उनकी पंचायत काफी बड़ी है. ऐसे में उसके विभाजन के लिए ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रस्ताव डाला था, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने प्रशासन के पास झूठी शिकायत करके पंचायत के विभाजन की मांग को निरस्त करने का मांग की थी.

Intro:बकाण पंचायत के विभाज को लेकर एसडीएम् चंबा से मिले पंचायत प्रधान और स्थानीय लोग कहा अवादी ज्यादा होने से दो हिस्सों में बंटा जाए पंचायत को ,

चंबा जिला की बकाण पंचायत के विभाजन को लेकर बकाण पंचायत के लोगों ने आज चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप चौहान से मुलाकात की जिसके चलते पंचायत के प्रधान सहित करीब दो दर्जन लोगो ने बकाण पंचायत को विभाजित करने की मांग उठाई बताया जा रहा है की उक्त पंचायत को आबादी 3600 सौ से अधिक होने के चलते उक्त पंचायत के लिए वर्ष 2011 से लोग पंचायतों में प्रस्ताव डालते आ रहे है लेकिन हार बार उनकी मांग को अनसुना किया जाता रहा है ,आपको बताते चले की हल ही मैं बकाण पंचायत के लोगो ने ग्रांम सभा में उत पंचायत को दो हिस्सों में बाँटने के लिए अपनी सहमती जताई थी लेकी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है जिसके चलते इसकी शिकायत एसडीएम् चंबा के पास पिछले कल पंचायत के कुछ लोगों ने की है ,जिसके बारे में एसडीएम चंबा ने उक्त पंचायत के प्रस्ताव को निरस्त करने के आदेश दिए है इसी के चलते आज बकाण पंचायत के प्रधान और पंचायत के लोगों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा की पंचायत में करीब तीन सौ लोगों ने ग्रांम सभा में पंचायत के विभाजन पर अपनी सहमती जताई है ऐसे में जिन शरारती तत्वों ने झूठी शिकायत की है उनकी शिकायत पे गौर न किया जाए Body:क्या कहते है पंचायय्त के लोग
वाही दूसरी और पंचायत के लोगों कहना हैं की बकाण पंचायत को दो हिस्सों में ब्नाटने के लिए हमने प्रस्ताव डाला था लेकिन प्रशासन के पास कुछ शरारती लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है प्रशासन उनकी बातों में ध्या ना दें हमारी पंचायत का विभाजन होना लाजमी हैं ,Conclusion:क्या कहते है पंचायत प्रधान इश्वर कपूर
वहीँ दूसरी और पंचायत के प्रधान इश्वर कपूर का कहना है की हमारी पंचायत काफी बड़ी है ऐसे में उसके विभाजन के लिए ग्रांम पंचायत के लोगों ने प्रस्ताव डाला था लेकिन कुछ शःरती तत्वों ने प्रशासन के पास झूठी शिकायत करके पंचायत को निरस्त करने किम्मंग की हम प्रशासन से मांग करते है ऐसे में शरारती तत्वों के कहने पे ध्यान ना दे और पंचायत के खिलाफ कोई कार्यवाही ना अरें
Last Updated : Dec 7, 2019, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.