चंबा: जिला की बकाण पंचायत के विभाजन को लेकर पंचायत के लोगों ने एसडीएम चंबा शिवम प्रताप चौहान से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रधान सहित बकाण पंचायत के करीब दो दर्जन लोगों ने पंचायत को विभाजित करने की मांग उठाई.
पंचायत की आबादी 3600 से अधिक होने के चलते बकाण पंचायत के विभाजन के लिए वर्ष 2011 से लोग पंचायतों में प्रस्ताव डालते आ रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है.
बता दें कि बकाण पंचायत के लोगों ने ग्राम सभा में बकाण पंचायत को दो हिस्सों में बांटने के लिए अपनी सहमती जताई थी लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. जिसके चलते पंचायत के कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत एसडीएम चंबा के पास की. वहीं, एसडीएम चंबा ने उक्त पंचायत के प्रस्ताव को निरस्त करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में एबीवीपी ने लगाया रक्तदान शिविर, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
पंचायत के प्रधान ईश्वर कपूर का कहना है कि उनकी पंचायत काफी बड़ी है. ऐसे में उसके विभाजन के लिए ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रस्ताव डाला था, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने प्रशासन के पास झूठी शिकायत करके पंचायत के विभाजन की मांग को निरस्त करने का मांग की थी.