ETV Bharat / state

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार, कहा: कांग्रेस के सभी आरोप निराधार - नेता प्रतिपक्ष

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के लगाए आरोप सरासर गलत हैं.

Hansraj PC
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:41 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के लगाए आरोप सरासर गलत हैं.

उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कांग्रेस किसान बिल को लेकर बेवजह हल्ला कर रही है. बिल में ऐसा प्रावधान नहीं है कि जिससे किसानों को परेशानी हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अनपढ़ हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बिल में क्या लिखा है. बिना बिल को पढ़े ही लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का भी जिक्र किया गया है, लेकिन कांग्रेस लगातार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष के काबिल भी नहीं थे. उन्हें सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष का नेता बनाया है. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री का शुक्रगुजार होना चाहिए.

वीडियो.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के चंबा जिला में आकर बीजेपी सरकार पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं. कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम कर रही हैं.

गौरतलब है कि 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हैं. इसके अलावा कांग्रेस लगातार किसान बिल को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है और इस बिल को वापस लेने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें: चंबा में संयुक्त सलाहकार की बैठक आयोजित, SP अरूल कुमार ने दिए जरूरी निर्देश

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लगाए गए आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के लगाए आरोप सरासर गलत हैं.

उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कांग्रेस किसान बिल को लेकर बेवजह हल्ला कर रही है. बिल में ऐसा प्रावधान नहीं है कि जिससे किसानों को परेशानी हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अनपढ़ हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बिल में क्या लिखा है. बिना बिल को पढ़े ही लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का भी जिक्र किया गया है, लेकिन कांग्रेस लगातार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष के काबिल भी नहीं थे. उन्हें सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष का नेता बनाया है. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री का शुक्रगुजार होना चाहिए.

वीडियो.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के चंबा जिला में आकर बीजेपी सरकार पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं. कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का काम कर रही हैं.

गौरतलब है कि 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हैं. इसके अलावा कांग्रेस लगातार किसान बिल को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है और इस बिल को वापस लेने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें: चंबा में संयुक्त सलाहकार की बैठक आयोजित, SP अरूल कुमार ने दिए जरूरी निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.