चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के बीच भरमौर एनएच पर शुक्रवार को दो बड़े हादसे होते-होते टल गए. यात्रियों से खचाखच भरी बस के उपमंडल मुख्यालय भरमौर के नजदीक अचानक पिछले पहिए निकल गए. चालक की मुस्तैदी ने कई लोगों की जान बचा ली.
जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शुक्रवार सुबह के समय मणिमहेश यात्रियों को लेकर चंबा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान भरमौर न्यू बस स्टैंड से महज एक-डेढ़ किलोमीटर आगे बस के पीछे के दो टायर अचानक निकल गए. पहिए निकलने के बाद हुई जोरदार आवाज को सुन चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस को रोक लिया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं.
भरमौर एनएच पर ही लूणा के पास एक बस को पास देते वक्त भरमौर की ओर जा रहे श्रद्वालुओं की कार सड़क से फिसलकर किनारे लटक गई. गनीमत रही कि कार रावी में गिरने से बच गई. कार में चार श्रद्वालु सवार थे, जो कि उना से भरमौर की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: चंबा के हिमगिरी में खाई में गिरी कार, दो की हालत गंभीर