ETV Bharat / state

भरमौर एनएच पर दो बड़े हादसे टले, सावनपुर में बस के निकले पहिए

भरमौर एनएच पर शुक्रवार को दो बड़े हादसे होते-होते टल गए. भरमौर न्यू बस स्टैंड से महज एक-डेढ़ किलोमीटर आगे बस के पीछे के दो टायर अचानक निकल गए. लूणा के पास एक बस को पास देते वक्त भरमौर की ओर जा रहे श्रद्वालुओं की कार सड़क से फिसलकर किनारे लटक गई

भरमौर एनएच पर दो बड़े हादसे टले
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:29 PM IST

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के बीच भरमौर एनएच पर शुक्रवार को दो बड़े हादसे होते-होते टल गए. यात्रियों से खचाखच भरी बस के उपमंडल मुख्यालय भरमौर के नजदीक अचानक पिछले पहिए निकल गए. चालक की मुस्तैदी ने कई लोगों की जान बचा ली.

जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शुक्रवार सुबह के समय मणिमहेश यात्रियों को लेकर चंबा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान भरमौर न्यू बस स्टैंड से महज एक-डेढ़ किलोमीटर आगे बस के पीछे के दो टायर अचानक निकल गए. पहिए निकलने के बाद हुई जोरदार आवाज को सुन चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस को रोक लिया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.

वीडियो

वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

भरमौर एनएच पर ही लूणा के पास एक बस को पास देते वक्त भरमौर की ओर जा रहे श्रद्वालुओं की कार सड़क से फिसलकर किनारे लटक गई. गनीमत रही कि कार रावी में गिरने से बच गई. कार में चार श्रद्वालु सवार थे, जो कि उना से भरमौर की ओर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: चंबा के हिमगिरी में खाई में गिरी कार, दो की हालत गंभीर

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के बीच भरमौर एनएच पर शुक्रवार को दो बड़े हादसे होते-होते टल गए. यात्रियों से खचाखच भरी बस के उपमंडल मुख्यालय भरमौर के नजदीक अचानक पिछले पहिए निकल गए. चालक की मुस्तैदी ने कई लोगों की जान बचा ली.

जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शुक्रवार सुबह के समय मणिमहेश यात्रियों को लेकर चंबा की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान भरमौर न्यू बस स्टैंड से महज एक-डेढ़ किलोमीटर आगे बस के पीछे के दो टायर अचानक निकल गए. पहिए निकलने के बाद हुई जोरदार आवाज को सुन चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस को रोक लिया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.

वीडियो

वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

भरमौर एनएच पर ही लूणा के पास एक बस को पास देते वक्त भरमौर की ओर जा रहे श्रद्वालुओं की कार सड़क से फिसलकर किनारे लटक गई. गनीमत रही कि कार रावी में गिरने से बच गई. कार में चार श्रद्वालु सवार थे, जो कि उना से भरमौर की ओर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: चंबा के हिमगिरी में खाई में गिरी कार, दो की हालत गंभीर

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश की चल रही यात्रा के बीच भरमौर एनएच पर शुक्रवार को दो बडे हादसे होते-होते टल गए। यात्रियों से खचाखच भरी बस के उपमंडल मुख्यालय भरमौर के निकट अचानक पिछले पहिए निकल गए और चालक की
मुस्तैदी ने कईयों की जान बचा ली। वहीं भरमौर एनएच पर ही लूणा के पास एक बस को पास देते वक्त भरमौर की ओर जा रहे श्रद्वालुओं की कार के पहिए सडक किनारे लटक गए और कार रावी में गिरने से बच गई।
Body:जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शुक्रवार सुबह के समय मणिमहेश यात्रियों को लेकर चंबा की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान भरमौर न्यू बस स्टेंड से महज एक-डेढ किलोमीटर आगे बस के पीछे के दो टायर अचानक निकल गए। पहिए निकलने के बाद हुई जोरदार आवाज को सुन चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसी तरह बस को रोक लिया। जबकि यात्रियों में हडकंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर सडक
नीचे की ओर लुढक जाती तो यहां पर भारी जानी नुक्सान उठाना पड सकता था। उधर, घटना का पता चलते ही डीएसपी हेडक्र्वाटर अजय कुमार भी मौके पर पहंुच गए। उन्होंने कहा कि सभी सवारियां सुरक्षित है।
फिलहाल छानबीन की जा रही है। Conclusion:वहीं दूसरे मामले में भरमौर एनएच पर लूणा के
पास मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्वालुओं की कार बस को पास देते वक्त एक किनारा सडक से बाहर निकल गया। गनीमत यह रहा कि कार डंगे के सहारे टिक गई,
अन्यथा वाहन सीधा रावी नदी में पहंुच जाता। कार में चार श्रद्वालु सवार थे, जो कि उना से भरमौर की ओर जा रहे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.