चंबा: ननकाना साहिब गुरुद्वारा में असामाजिक तत्त्वों द्वारा पथराव और सिख समुदाय के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने शहर में रैली निकाली. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
शहर के मुख्य चौक से शुरू हुई रैली विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई डीसी ऑफिस के बाहर समाप्त हुई. संगठनों ने डीसी विवेक भाटिया के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.ज्ञापन में हिंदूवादी संगठनों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि पाकिस्तान सरकार के माध्यम से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
प्रदर्शन में शामिल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर पथराव व सिख समुदाय के साथ हुए अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की. पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना से पूरे देश में आक्रोश पैदा हो गया है. लोकतंत्र में सभी धर्मो व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का जिम्मा संबंधित देश की सरकार का है, लोकिन पाकिस्तान में हिंदुओं व सिखों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं.
पदाधिकारियों ने भारत सरकार के माध्यम से पाकिस्तान को चेताया है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार खत्म करें. वरना इस अत्याचार को समाज स्वयं समाप्त करेगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, निचले इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू
ये भी पढ़ें:JNU में हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी