ETV Bharat / state

लोस चुनाव को लेकर ग्रामीणों की दो टूक, बोले- जो सड़क सुविधा देगा उसी को डालेंगे वोट

चुराह विधानसभा के कल्हेल पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव में लंबे समय से सड़क सुविधा नहीं है. जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी सरकारों से उन्हें वादों के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ और वे अभी तक इस समस्या से जूझ रहे हैं.

चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 6:44 PM IST

चंबा: जिला की चुराह विधानसभा के कल्हेल पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव में लंबे समय से सड़क सुविधा नहीं है. जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी सरकारों से उन्हें वादों के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ और वे अभी तक इस समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव आते हैं तो उनसे बड़े बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन इन वादों और दावों का धरातल पर कोई सरोकार नहीं है.

churah
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज
जिला की कल्हेल पंचायत के नैला, देहरा, भरनोटी, भटका, बोहली, ढांड,खण्डियारू, बनहाल, सोह ,सोंठी, भावला,खनि, कोहाला, रतवानी सहित तीन दर्जन गांव के लोग आज भी सड़क की राह देख रहे हैं.
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज

ग्रामीणों को कहना है कि सड़क तक पहुंचने में उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. सबसे बड़ी परेशानी स्कूली बच्च्चों और मरीजों को होती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार के चुनाव में जो भी उन्हें सड़क बनाकर देगा, उसी को वे वोट देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वोट नहीं डालेंगे.
churah
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज

चंबा: जिला की चुराह विधानसभा के कल्हेल पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव में लंबे समय से सड़क सुविधा नहीं है. जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी सरकारों से उन्हें वादों के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ और वे अभी तक इस समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव आते हैं तो उनसे बड़े बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन इन वादों और दावों का धरातल पर कोई सरोकार नहीं है.

churah
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज
जिला की कल्हेल पंचायत के नैला, देहरा, भरनोटी, भटका, बोहली, ढांड,खण्डियारू, बनहाल, सोह ,सोंठी, भावला,खनि, कोहाला, रतवानी सहित तीन दर्जन गांव के लोग आज भी सड़क की राह देख रहे हैं.
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज

ग्रामीणों को कहना है कि सड़क तक पहुंचने में उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. सबसे बड़ी परेशानी स्कूली बच्च्चों और मरीजों को होती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार के चुनाव में जो भी उन्हें सड़क बनाकर देगा, उसी को वे वोट देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वोट नहीं डालेंगे.
churah
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज
Intro:आज़ादी के बाद से इन तीन दर्जन गांव में नही पहुंची सड़क सुविधा ,लोकसभा चुनाव को लेकर लोगो की दो टूक जो सड़क देगा उसी को मिलेगा ।

स्पेशल रिपोर्ट

कहते है सड़कें भाग्य की रेखाएं होती है ,लेकिन इम रेखाओं के लिए आप आज़ादी से बाद से जदोजहद करते रहे हो तो क्या कहेंगे ओर फिर भी आपको ये रेखाएं नसीब ना पाई हो तो समझो उस क्षेत्र के लोगो की ज़िंदगी कैसी होगी जी हां आज भी चुराह विधानसभा क्षेत्र के कल्हेल पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव आज़ादी के बाद से इस इंतज़ार मैं है की कोई तो आएगा जो इन गांव के लोगों की किस्मत को जगाएगा लेकिन खेर ऐसा कुछ नही हुआ ,मिला तो सिर्फ वादे पे वादा , जब भी लोकसभा चुनाव ओर विधानसभा चुनाव आते हैं तो यहां के लोगों के साथ बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन इन्हें वादों ओर दावों के अलावा कुछ हासिल नही हुआ जी हां कल्हेल पंचायत के नैला ,देहरा ,भरनोटी,भटका, बोहली, ढांड,खण्डियारू, बनहाल, सोह ,सोंठी, भावला,खनि ,कोहाला , रतवानी सहित तीन दर्जन गांब के लोग आज भी सड़क की राह देख रहे हैं लेकिन शायद अब ये लोग भी तक गए है ।


Body:सात दशक तक इन गांव में दादाक नही पहुंची और इन गांव से आज भी लोगो को सड़क तक पहुंचने में सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ता है सबसे बड़ी परेशानी स्कूली बच्च्चों ओर बीमार लोगों को देखने को मिलती है ,जब भी लोकसभा चुनाव आते है लोगों से वादे किये जाते है लेकिन चुनाव के बाद इन राजनेताओं को जैसे सांप सूंघ जाता है अपनी शक्ल भी नही दिखाते है। ।


Conclusion:क्या कहते है इन गांव के लोग
वहीं दूसरी ओर इन गांव के लोगो का कहना हैं कि आज़ादी के बाद से आज तक हमारे गांव में सड़क सुविधा नही पहुंची और हमे काफी किलोमीटर पैदल सफर करके मार्ग तक पहुंचना पड़ता है ,लोकसभा चुनाव आते है। सभी आते है और बाड़े करते है लेकिन सड़क सुविधा कोई नही देता है ऐसे में अब हमने मन बना लोए है जो उम्मीद्वात हमे सड़क देगा उसी को हैम वोट देंगे अन्यथा वोट ही नही डालेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.