चंबा: जनजातीय उपमंडल भरमौर खड़ामुख होली मार्ग में रोड को चौड़ा करने का काम जोरों से चल रहा है. जगह-जगह भारी ब्लास्टिंग के चलते पहाड़ जर्जर हो चुके हैं. जिसके चलते इस मार्ग पर अक्सर पहाड़ दरकने की घटनाएं होती रहती हैं.
खड़ामुख होली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
खड़ामुख होली मार्ग पर पहाड़ के दरकने से चट्टानों और मलबे के नीचे सड़क दफन हो गई है. जिसके चलते बुधवार रात करीब दस बजे से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है.
सुबह तक सोया रहा विभाग
कोरोना संकट के चलते प्रशासन ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर चौबीस घंटे यातायात बहाल रखने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके बीती रात से होली मार्ग बंद होने के बाद भी विभाग सुबह तक सोया रहा. नतीजतन आवाजाही के लिए प्रशासन की मंजूरी लेकर वाहनों में निकले लोग बीच सड़क फंसे हुए हैं.
प्रशासन से लोगों ने की मांग
लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सड़क को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रयास किया जाएगा कि जल्द सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके. बहरहाल क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग पर यातायात बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग को कड़े निर्देश दिए जाएं, ताकि आपात स्थिति में किसी को परेशानी न हो. खड़ामुख होली मार्ग पर अक्सर पहाड़ दरकने की घटनाएं होती रहती है. हांलाकि अभी तक किसी प्रकार का जानी नुकसान यहां नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, शिमला समेत हिमाचल में भी अलर्ट