ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की कार, ड्राइवर गंभीर हालत में पठानकोट अस्पताल रेफर - फकीर चंद

घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा पहुंचाया गया, जहां कमलजीत तथा संतोष कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया. जबकि, चालक राकेश की हालत को गंभीर भांपते हुए उसे पठानकोट रेफर कर दिया गया है.

घायल
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:11 PM IST

चंबा: पठानकोट-चंबा एनएच पर तुनुहट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पठानकोट रेफर कर दिया गया है.

chamba, road accident in chamba
घायल

जानकारी के अनुसार चालक राकेश कुमार (58) पुत्र फकीर चंद निवासी गांव उपली लुहाली डाकघर डलहौजी शनिवार को कार एचपी-47-6432 को लेकर पठानकोट से डलहौजी की तरफ आ रहा था. इस दौरान शिव कुमार (32) पुत्र कमलजीत निवासी रामगढ़ मोहल्ला डाकघर चंबा अपनी पत्नी संतोष कुमारी (29) के साथ दुनेरा में बस का इंतजार कर रहा था. जब राकेश कुमार कार लेकर दुनेरा पहुंचा तो कमलजीत ने उसे बताया कि वह चंबा जा रहा था, लेकिन बस छूट जाने के कारण वह दुनेरा में ही रह गया. इस पर राकेश ने पति-पत्नी को लिफ्ट दी. जब कार शनिवार शाम करीब पौने छह बजे तुनुहट्टी आरटीओ बैरियर से कुछ ही दूर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से निचली तरफ लुढ़क गई, जिस कारण उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए.

chamba, road accident in chamba
घायल

घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा पहुंचाया गया, जहां कमलजीत तथा संतोष कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया. जबकि, चालक राकेश की हालत को गंभीर भांपते हुए उसे पठानकोट रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच छानबीन आरंभ कर दी है साथ ही थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है.

चंबा: पठानकोट-चंबा एनएच पर तुनुहट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पठानकोट रेफर कर दिया गया है.

chamba, road accident in chamba
घायल

जानकारी के अनुसार चालक राकेश कुमार (58) पुत्र फकीर चंद निवासी गांव उपली लुहाली डाकघर डलहौजी शनिवार को कार एचपी-47-6432 को लेकर पठानकोट से डलहौजी की तरफ आ रहा था. इस दौरान शिव कुमार (32) पुत्र कमलजीत निवासी रामगढ़ मोहल्ला डाकघर चंबा अपनी पत्नी संतोष कुमारी (29) के साथ दुनेरा में बस का इंतजार कर रहा था. जब राकेश कुमार कार लेकर दुनेरा पहुंचा तो कमलजीत ने उसे बताया कि वह चंबा जा रहा था, लेकिन बस छूट जाने के कारण वह दुनेरा में ही रह गया. इस पर राकेश ने पति-पत्नी को लिफ्ट दी. जब कार शनिवार शाम करीब पौने छह बजे तुनुहट्टी आरटीओ बैरियर से कुछ ही दूर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से निचली तरफ लुढ़क गई, जिस कारण उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए.

chamba, road accident in chamba
घायल

घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा पहुंचाया गया, जहां कमलजीत तथा संतोष कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया. जबकि, चालक राकेश की हालत को गंभीर भांपते हुए उसे पठानकोट रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच छानबीन आरंभ कर दी है साथ ही थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
पठानकोट-चंबा एनएच पर तुनुहट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई, जिस कारण इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार
के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा ले जाया गया, जहां से चालक की हालत को गंभीर भांपते हुए उसे पठानकोट रैफर कर दिया गया है।

Body:जानकारी के अनुसार चालक राकेश कुमार (58) पुत्र फकीर चंद निवासी गांव उपली लुहाली डाकघर डलहौजी शनिवार को कार एचपी-47-6432 को लेकर पठानकोट से डलहौजी की तरफ आ रहा था। इस दौरान शिव कुमार (32) पुत्र कमलजीत निवासी रामगढ़ मोहल्ला डाकघर चंबा अपनी पत्नी संतोष कुमारी (29) के साथ दुनेरा में बस का इंतजार कर रहा था। जब राकेश कुमार कार लेकर दुनेरा पहुंचा तो कमलजीत ने उसे बताया कि वह चंबा जा रहा था, लेकिन बस छूट जाने के कारण वह दुनेरा में ही रह गया। इस पर राकेश ने पति-पत्नी को लिफ्ट दी। जब कार शनिवार शाम करीब पौने छह बजे तुनुहट्टी आरटीओ बैरियर से कुछ ही दूर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से निचली तरफ लुढ़क गई, जिस कारण उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा पहुंचाया गया, जहां कमलजीत तथा संतोष कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। जबकि, चालक राकेश की हालत को गंभीर भांपते हुए उसे पठानकोट रैफर कर दिया गया है। Conclusion:उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच छानबीन आरंभ कर दी है। साथ ही थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.