ETV Bharat / state

चंबा में तीन दिन से नहीं आया कोरोना का नया मामला, अभी भी 11 मरीज एक्टिव

चंबा जिला में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि नहीं हुई है. लोग प्रशासन की बातों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. हेम चंद वर्मा एसडीएम

हेम चंद वर्मा एसडीएम
हेम चंद वर्मा एसडीएम
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:07 PM IST

चंबा: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 291 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 13 मामले सामने आए हैं. सोलन में तीन, हमीरपुर में पांच, कांगड़ा में पांच और मंडी में एक पॉजिटिव मामला आया था. इस समय प्रदेश में 201 केस एक्टिव हैं.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन बार-बार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, चंबा जिला में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. लोग प्रशासन की बातों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. वहीं, चंबा जिला के तीसा में प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

वीडियो

इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों से और प्रदेश के दूसरे राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. लोगों में कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन कर रहा है.

चुराह उपमंडल में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या 1500 के करीब हो चुकी थी. सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन करने के आदेश दिए गए है. वहीं, करीब 1300 लोग अपनी समयावधि को पूरा कर चुके हैं और इन्हें प्रशासन ने घर जाने की अनुमति दे दी है.

वहीं, 200 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं. ये सभी लोग रेड जोन से आए हैं. प्रशासन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए पूरी सुविधा मुहैया करवा रहा है. बेहतरीन खाने के साथ-साथ उनके रहने और मास्क से लेकर सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

प्रशासनिक स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है जो इन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण करती है. खासकर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों की व्यवस्था को लेकर नजर रखती है. वहां किसी को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि चंबा में इस अभी तक 20 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि नौ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं, 11 लोगों का इलाज चल रहा है.

चंबा: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 291 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 13 मामले सामने आए हैं. सोलन में तीन, हमीरपुर में पांच, कांगड़ा में पांच और मंडी में एक पॉजिटिव मामला आया था. इस समय प्रदेश में 201 केस एक्टिव हैं.

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन बार-बार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं, चंबा जिला में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. लोग प्रशासन की बातों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. वहीं, चंबा जिला के तीसा में प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

वीडियो

इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों से और प्रदेश के दूसरे राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. लोगों में कोरोना वायरस ना फैले इसके लिए प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन कर रहा है.

चुराह उपमंडल में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या 1500 के करीब हो चुकी थी. सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन करने के आदेश दिए गए है. वहीं, करीब 1300 लोग अपनी समयावधि को पूरा कर चुके हैं और इन्हें प्रशासन ने घर जाने की अनुमति दे दी है.

वहीं, 200 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं. ये सभी लोग रेड जोन से आए हैं. प्रशासन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए पूरी सुविधा मुहैया करवा रहा है. बेहतरीन खाने के साथ-साथ उनके रहने और मास्क से लेकर सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

प्रशासनिक स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है जो इन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण करती है. खासकर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों की व्यवस्था को लेकर नजर रखती है. वहां किसी को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि चंबा में इस अभी तक 20 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि नौ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं, 11 लोगों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.