चंबा: मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा के तहत भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड्डानें शुरू नहीं हो पाई हैं. डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और रक्षा मंत्रालय से हवाई उड्डानों को अभी अनुमति नहीं मिल पाई है. लिहाजा दोनों मंत्रालयों से हरी झंडी मिलने के उपरांत ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो पाएगी. उम्मीद है कि 23 अगस्त तक अनुमति मिल जाए.
जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड तक हवाई उड्डानों को अभी अनुमति नहीं मिल पाई है. हालांकि डीजीसीए की टीम भरमौर पहुंच कर उड्डानों के लिए स्थिति का जायजा लिया है और यह टीम मंगलवार को दिल्ली लौट गई है. टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही डीजीसीए की ओर से आगामी अनुमति मिल पाएगी.
मंगलवार को हेली टैक्सी की आस में यात्री हेलीपैड भी पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. हालांकि यहां पर टिकट काउंटर स्थापित कर दिए गए हैं, लेकिन बिक्री अभी तक शुरू नहीं की गई है.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कंपनियों को यात्रियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अनुमति मिलने पर ही हवाई उड्डानें आरंभ करने के आदेश दिए हैं.