चंबा: उपमंडल की कुठेड़-बधौड़ा पंचायत के हियाड़ में आयोजित दो दिवसीय छिंज मेले का समापन हो गया. मेले के समापन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. हंसराज ने पीएचसी झज्जाकोठी में जल्द रोगी वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा हियाड़ में मेला ग्राउंड के समीप मिनी व्यायामशाला के निर्माण की घोषणा भी की.
मेले के दौरान मुख्यातिथि ने दंगल मुकाबलों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित भी किया. दंगल मुकाबलों में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया. मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.