ETV Bharat / state

हियाड़ छिंज मेले में विधानसभा उपाध्यक्ष ने की शिरकत, दंगल मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित - last day of Hyad Chinj Fair

छिंज मेले के समापन अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने दंगल मुकाबलों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित भी किया.

हियाड़ छिंज मेले में विधान सभा उपाध्यक्ष ने की शिरकत, दंगल मुकाबले के विजेताओं को किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:37 AM IST

चंबा: उपमंडल की कुठेड़-बधौड़ा पंचायत के हियाड़ में आयोजित दो दिवसीय छिंज मेले का समापन हो गया. मेले के समापन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. हंसराज ने पीएचसी झज्जाकोठी में जल्द रोगी वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा हियाड़ में मेला ग्राउंड के समीप मिनी व्यायामशाला के निर्माण की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें: अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी कुल्लू की सैंज घाटी, 10 दिनों तक हसीन वादियों में होगी फिल्म की शूटिंग

मेले के दौरान मुख्यातिथि ने दंगल मुकाबलों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित भी किया. दंगल मुकाबलों में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया. मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.

चंबा: उपमंडल की कुठेड़-बधौड़ा पंचायत के हियाड़ में आयोजित दो दिवसीय छिंज मेले का समापन हो गया. मेले के समापन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. हंसराज ने पीएचसी झज्जाकोठी में जल्द रोगी वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा हियाड़ में मेला ग्राउंड के समीप मिनी व्यायामशाला के निर्माण की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें: अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी कुल्लू की सैंज घाटी, 10 दिनों तक हसीन वादियों में होगी फिल्म की शूटिंग

मेले के दौरान मुख्यातिथि ने दंगल मुकाबलों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित भी किया. दंगल मुकाबलों में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया. मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.

Intro:हियाड़ छिंज मेले में विधान सभा उपाध्यक्ष ने की शिरकत कई लोगों को किया समानित ,

उपमंडल की कुठेड़-बधौड़ा पंचायत के हियाड़ में आयोजित दो दिवसीय छिंज मेले का सोमबार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। मेले के समापन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को पंचायत प्रधान ठाकरी देवी ने शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। हंसराज ने पीएचसी झज्जाकोठी में जल्द रोगी वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा हियाड़ में मेला ग्राउंड के समीप मिनी व्यायामशाला के निर्माण की घोषणा भी कीBody: मुख्यातिथि ने दंगल मुकाबलों के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित भी किया। सोमबार को मेले के दौरान आयोजित दंगल मुकाबलों में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखायाConclusion:मेले के दौरान आयोजित दंगल के मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष चुराह तारा चंद व महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर और जिला भाजपा महामंत्री करम चंद ठाकुर के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.