ETV Bharat / state

जनता के आगे झुकी सरकार! आश्वासन देकर विस उपाध्यक्ष ने तुड़वाया अनशन

पिछले तीन दिनों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर अनशन पर बैठी चुराह विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतों के आगे सरकार झुक गई.

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 4:36 PM IST

विस उपाध्यक्ष हंस राज

चंबा: पिछले तीन दिनों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर अनशन पर बैठी चुराह विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतों के आगे सरकार झुक गई. इसी कड़ी में विस उपाध्यक्ष हंस राज अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया.

VIS Vice President Hans Raj
विस उपाध्यक्ष हंस राज

दरअसल 6 पंचायतों की महिलाएं मूलभूत सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, शौचालय जैसी सुविधाओं को लेकर तीन दिन से अनश पर बैठी थी. शनिवार को विस उपाध्यक्ष हंस राज कल्हेल पहुंचे और अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया. इसी बीच उन्होंने कहा कि इन पंचायतों को एक एम्बुलेंस और स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा.

विस उपाध्यक्ष हंस राज

विस उपाध्यक्ष हंस राज ने बताया कि अनशन बैठे लोगों की मांगों को मान लिया गया है और मैं अपनी निधि से तीन लाख देता हूं. उन्होंने कहा कि जल्द एम्बुलेंस सहित स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा और कल्हेल में सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाएगा.

चंबा: पिछले तीन दिनों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर अनशन पर बैठी चुराह विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतों के आगे सरकार झुक गई. इसी कड़ी में विस उपाध्यक्ष हंस राज अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया.

VIS Vice President Hans Raj
विस उपाध्यक्ष हंस राज

दरअसल 6 पंचायतों की महिलाएं मूलभूत सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, शौचालय जैसी सुविधाओं को लेकर तीन दिन से अनश पर बैठी थी. शनिवार को विस उपाध्यक्ष हंस राज कल्हेल पहुंचे और अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया. इसी बीच उन्होंने कहा कि इन पंचायतों को एक एम्बुलेंस और स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा.

विस उपाध्यक्ष हंस राज

विस उपाध्यक्ष हंस राज ने बताया कि अनशन बैठे लोगों की मांगों को मान लिया गया है और मैं अपनी निधि से तीन लाख देता हूं. उन्होंने कहा कि जल्द एम्बुलेंस सहित स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा और कल्हेल में सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाएगा.

Intro:जनता के आगे विबश हुई सरकार ,विस् उपाध्यक्ष हंस राज ने मानी सारी मांगें ,लोगों का अनशन तुड़वाया । कहते है लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती और यही कर दिखाया चम्बा ज़िला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के छे पंचायतों। के लोगों ने आपको बताते चले यहां लोग अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से अनशन पे बैठे हुए थे और मूलभूत सुविधाओं को सरकार से मांग रहे थे ,अचानक आज तीसरे दिन विधानसभा उपाधयक्ष हँस राज आज कल्हेल पहुंचे ओर लोगों से मिले कहा लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबको अधिकार हैं ,इनकी मांगें जायज हैं हम इन पंचायतों को एक एम्बुलेंस ओर स्टाफ की की कमी को पूरा करने के लिए मैं आश्वासन देता हूँ जिसके बाद उक्त लोगों सहित काफी मात्रा में बैठी महिलाओ को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवा दिया गया ,जिसके बाद लोगो में भी काफी खुशी देखने को मिली हालांकि आपको बताते चले जब विस् उपाध्यक्ष ने सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया तो वहां काफी संख्या में बैठे लोगों ने विस् उपाध्यक्ष का धन्यबाफ किया ।


Body:अनशन को लेकर हमेशा लोग अपना रास्ता चुनते है। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए जिसके चलते कई बार लोग कामयाब भी होते है और कई बार सरकारों को भी झुकना पड़ता हैं ऐसा कई बार देखने को मिलेगा हैं ।


Conclusion:क्या कहए है विस् उपाध्यक्ष हंस राज वही दूसरी ओर विस् उपाध्यक्ष हंस राज का कहना है कि लोग अपनी मांगों को लेकर अनशन पे बैठे थे ,जिनकी मांगें मां ली गयी है और यह। जल्द एम्बुलेंस सहित स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा और कल्हेल मैं सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाएगा जिसके लिए मैं अपनी निधि से तीन लाख देता हूँ ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.