ETV Bharat / state

बारिश का कहर: चंबा के भरमौर में मकान गिरने से दादा-पोती की मौत, 5 सदस्य मलबे से जिंदा निकाले - भरमौर न्यूज

भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाली बंदला पंचायत में भारी बरसात के कारण एक मकान की दीवार गिरने से दादा-पोती की मौत हो गई है. तहस-नहस हुए मकान से परिवार के पांच सदस्यों को निकाल गया.

चंबा के भरमौर में मकान गिरने से दादा-पोती की मौत.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:18 PM IST

चंबा: भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाली बंदला पंचायत में भारी बरसात के कारण एक मकान की दीवार गिरने से दादा-पोती की मौत हो गई है. यह घटना तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के अनुसार विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बंदला में मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादा पोती की मौत हो गई है. हादसे के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय कंठ और 8 वर्षीय पल्लवी के तौर पर की गई है.

वीडियो.

ग्राम पंचायत प्रधान अक्षय जरियाल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. इसी बीच अचानक भयंकर आवाज के साथ मकान जमींदोज हो गया. आवाज सुनते ही आस पड़ोस के घरों में सो रहे लोग बाहर निकल आए.

अंधेरे में चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने जान की परवाह न करते हुए तहस-नहस हुए मकान से परिवार के पांच सदस्यों को निकाल लिया, लेकिन अंधेरे में दादा पोती को नहीं खोज पाए. ग्रामीणों की पूरी कोशिशों के बाद आखिरकार डेढ़ घंटे बाद दादा-पोती के मृत हालत में मिले.

ग्राम पंचायत प्रधान अक्षय जरियाल ने बताया कि घर की निचली मंजिल में बंधे मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए हैं. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस राजस्व विभाग व दमकल विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है. इस घटना पर विधायक जिया लाल ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता देने की बात कही है.

चंबा: भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाली बंदला पंचायत में भारी बरसात के कारण एक मकान की दीवार गिरने से दादा-पोती की मौत हो गई है. यह घटना तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के अनुसार विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बंदला में मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादा पोती की मौत हो गई है. हादसे के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय कंठ और 8 वर्षीय पल्लवी के तौर पर की गई है.

वीडियो.

ग्राम पंचायत प्रधान अक्षय जरियाल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. इसी बीच अचानक भयंकर आवाज के साथ मकान जमींदोज हो गया. आवाज सुनते ही आस पड़ोस के घरों में सो रहे लोग बाहर निकल आए.

अंधेरे में चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने जान की परवाह न करते हुए तहस-नहस हुए मकान से परिवार के पांच सदस्यों को निकाल लिया, लेकिन अंधेरे में दादा पोती को नहीं खोज पाए. ग्रामीणों की पूरी कोशिशों के बाद आखिरकार डेढ़ घंटे बाद दादा-पोती के मृत हालत में मिले.

ग्राम पंचायत प्रधान अक्षय जरियाल ने बताया कि घर की निचली मंजिल में बंधे मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए हैं. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस राजस्व विभाग व दमकल विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है. इस घटना पर विधायक जिया लाल ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता देने की बात कही है.

Intro:संशोधित समाचार
अजय शर्मा, चंबा
भरमौर विस क्षेत्र के तहत आने वाली बंदला पंचायत में एक मकान की दीवार गिरने से दादा-पोती की मौत हो गई। तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास हुई इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हो गई।


Body:आरंभिक सूचना के तहत विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बंदला के गांव लौणा में मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादा पोती की मौत हो गई है। हादसे के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय कंठ और 8 वर्षीय पल्लवी के तौर पर की गई है l प्रधान ग्राम पंचायत अक्षय जरियाल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था कि अचानक भयंकर आवाज के साथ मकान जमीदोज हो गया। आवाज सुन साथ के घरों में सो रहे लोग बाहर निकल आए। अंधेरे में चीख-पुकार की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने जान की परवाह न करते हुए तहस-नहस हुए मकान से परिवार के पांच सदस्यों को तो निकाल लिया , लेकिन अंधेरे में दादा पोती को नहीं खोज पाए। ग्रामीणों की खासी कोशिशों के बाद आखिरकार डेढ़ घंटे बाद उन दोनों के मृत शरीर हाथ लगे।
Conclusion:अक्षय जरियाल ने बताया कि घर की निचली मंजिल में बंधे मवेशी भी इस घटना में मलबे के नीचे दब गए हैं। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस राजस्व विभाग व दमकल विभाग की टीम मौके को रवाना हो गई हैl बहरहाल छानबीन के बाद घटना की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। उधर, विधायक जिया लाल ने घटना पर दुख जताया है और पीडित परिवार की हर संभव सहायता की बात कही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.