चंबा: पठानकोट-चंबा एनएच पर स्थित तुनुहट्टी बैरियर पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बस में सवार एक युवती से 2.93 ग्राम चिट्टे बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर दी है. आरोपी युवती कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है, लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार तुनूहट्टी बैरियर पर मंगलवार को पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान चंडीगढ़ से चंबा की ओर आ रही बस को निरीक्षण के लिए रोका गया. पुलिस ने बस में सवार युवती की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर उसके बैग की तलाशी ली, तो इस दौरान 2.93 ग्राम चिट्टा मिला.
आरोपी युवती के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है. डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा का कहना है कि एक युवती को चिट्टे सहित पकड़ा गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.