ETV Bharat / state

चंबा: सर्दियों के मौसम में जानवरों का अवैध शिकार करने पर होगी सख्त कार्रवाई, वन विभाग ने दिए आदेश - hp news hindi

सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के दौरान शिकारी जीव जंतुओं का अवैध रूप से शिकार करते हैं. ऐसे में वन विभाग चंबा ने शिकार करने वालों को चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...(Forest Department chamba strict on illegal hunting)

Forest Department chamba
वन विभाग चंबा
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 1:34 PM IST

चंबा: चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद अकसर जंगली जानवर निचले क्षेत्रों का रुख करते हैं और अवैध शिकारी उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. हालांकि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के जंगलों और निचले क्षेत्रों में अवैध शिकारियों पर वन विभाग पूरी नजर बनाने हुए है. दरअसल अवैध शिकारी इन क्षेत्रों में देर सवेर जंगली जानवरों सहित कई दुर्लभ प्रजातियों को अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं, ऐसे में विभाग अवैध रूप से शिकार करने वालों पर सख्त नजर बनाए हुए है. (Forest Department chamba strict on illegal hunting)

वन विभाग चंबा ने टीमों का गठन किया है ताकि वन्य जीवों के अवैध शिकार को रोका जा सके. विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में ब्लॉक अधिकारी और क्षेत्र अधिकारी की अगुवाई में टीमें गठित की हैं, जो समय-समय पर पेट्रोलिंग के माध्यम से अवैध शिकारियों पर अपना शिकंजा कसने का प्रयास कर रहे हैं . बता दें की जैसे ही पहाड़ी इलाकों में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी होती है तो जंगली जानवर और दुर्लभ प्रजाति के जीव-जंतु निचले इलाकों का रुख करते हैं. ऐसे में शिकारी इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.

कई बार पहले भी वन विभाग अवैध शिकारियों पर कार्रवाई कर चुका है. वन विभाग के डीएफओ अमित शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वो जंगली जानवरों का शिकार बिल्कुल न करें अन्यथा वन्य प्राणी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सर्दियों में बर्फबारी होने पर अवैध शिकार और कटान बढ़ जाता है. लेकिन विभाग हर तरफ नजर बनाए हुए है. उन्होंने आम जनता से भी विभाग को सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति: तांदी पुल पर घायल अवस्था में मिला आइबेक्स, पशु पालन विभाग कर रहा इलाज

चंबा: चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद अकसर जंगली जानवर निचले क्षेत्रों का रुख करते हैं और अवैध शिकारी उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. हालांकि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के जंगलों और निचले क्षेत्रों में अवैध शिकारियों पर वन विभाग पूरी नजर बनाने हुए है. दरअसल अवैध शिकारी इन क्षेत्रों में देर सवेर जंगली जानवरों सहित कई दुर्लभ प्रजातियों को अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं, ऐसे में विभाग अवैध रूप से शिकार करने वालों पर सख्त नजर बनाए हुए है. (Forest Department chamba strict on illegal hunting)

वन विभाग चंबा ने टीमों का गठन किया है ताकि वन्य जीवों के अवैध शिकार को रोका जा सके. विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में ब्लॉक अधिकारी और क्षेत्र अधिकारी की अगुवाई में टीमें गठित की हैं, जो समय-समय पर पेट्रोलिंग के माध्यम से अवैध शिकारियों पर अपना शिकंजा कसने का प्रयास कर रहे हैं . बता दें की जैसे ही पहाड़ी इलाकों में सर्दियों के मौसम में बर्फबारी होती है तो जंगली जानवर और दुर्लभ प्रजाति के जीव-जंतु निचले इलाकों का रुख करते हैं. ऐसे में शिकारी इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.

कई बार पहले भी वन विभाग अवैध शिकारियों पर कार्रवाई कर चुका है. वन विभाग के डीएफओ अमित शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वो जंगली जानवरों का शिकार बिल्कुल न करें अन्यथा वन्य प्राणी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सर्दियों में बर्फबारी होने पर अवैध शिकार और कटान बढ़ जाता है. लेकिन विभाग हर तरफ नजर बनाए हुए है. उन्होंने आम जनता से भी विभाग को सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति: तांदी पुल पर घायल अवस्था में मिला आइबेक्स, पशु पालन विभाग कर रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.