चंबा: कोरोना काल मे बेहतरीन सेवा देने वाले अग्निशमन विभाग चंबा के 16 कर्मचारियों को एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में एक के बाद एक अग्निशमन विभाग के जवानों ने हरेक मोहल्ले में जाकर सेनिटाइजेशन का कार्य बखूबी पूरा किया. इसी के चलते उन्हें आज प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया.
एसडीम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना योद्धाओं में शामिल अग्निशमन विभाग के जवानों ने शहर में विभिन्न मोहल्लों में कोरोना काल के समय बेहतरीन सेवाएं दी हैं. जिसका परिणाम है कि मोहल्ले में अब कुछ हद तक संक्रमण के खतरे पर अंकुश लगा है. चंबा के विभिन्न मोहल्लों में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के कोविड सेंटर में शिफ्ट करने के बाद मोहल्लों को सेनिटाइज करने का दायित्व इन जवानों के कंधों पर ही रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा इन जवानों को सम्मानित किया गया.
अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र ठाकुर, शक्ति चंद पवन सिंह किशोरी लाल पवन कुमार ओमप्रकाश लेखराज, महबूब खान, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, नरेश, प्रीतम चंद, ईश्वर, सनी और मनोज कुमार को एसडीएम चंबा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: शादी की उम्र को 21 साल करने के केंद्र के विचार का हमीरपुर में स्वागत
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का मकान तोड़ने की बात गलत, भावनाओं में बहकर दिए जा रहे ऐसे बयान: CM
ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा: कंगना के संवैधानिक अधिकारों का हुआ हनन