चंबा: पठानकोट-भरमौर एनएच पर स्थित राख में शुक्रवार को तीन दुकानों समेत एक कार आग की भेंट चढ़ गई. इस अग्निकांड में लाखों रूपयों का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना प्रशासन को दी गई.
आग ने धारण किया विकराल रूप
वहीं,फायर स्टेशन चंबा से भी एक टीम मौके ने पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद शुरू की. जानकारी के अनुसार राख बाजार में आज दोपहर बाद अचानक दुकानों में आग लग गई. दुकानों से उठती आग की लपटों को देख काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. आग की लपटों को देख लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
ऑल्टो कार भी जलकर हुई स्वाह
दुकान के बाहर खड़ी एक कार भी इसकी जद में आ गई. घटना में तीन दुकानों में रखा सारा सामान आग में स्वाह हो गया. दुकानों के बाहर एक ऑल्टो कार भी आग में जल गई है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसका मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.