ETV Bharat / state

अप्रैल महीने की पेंशन नहीं मिलने से चंबा जिले में 11 हजार पेंशनभोगी परेशान, जानिए वजह - चंबा में ग्यारह हजार पेंशनभोगी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत चंबा जिला के 11,000 पेंशनरों को अप्रैल महीने की पेंशन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है. अप्रैल महीने की पेंशन अभी तक नहीं मिल पाई है, जिसके चलते इन पेंशनरों को इस महामारी के दौर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Eleven thousand pensioners in Chamba did not receive pension for the month of April
फोटो
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:56 PM IST

चंबा: कोरोना संकट के बीच पेंशन नहीं मिलने से चंबा जिले में पेशनभोगियों की परेशानी बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत चंबा जिला के 11,000 पेंशनरों को अप्रैल महीने की पेंशन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि अप्रैल महीने की पेंशन अभी तक नहीं मिल पाई है. जिसके चलते इन पेंशनरों को इस महामारी के दौर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेंशनरों को नहीं मिली पेंशन

बता दें कि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिला के 11,000 पेंशनरों को अप्रैल महिने की पेंशन आनी थी लेकिन अभी तक नहीं आई है. मई का महीना भी शुरू हो गया है लेकिन अभी तक अप्रैल महीने के पेंशन का भुगतान नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है.

वीडियो.

तकनीकी वजह से नहीं हुआ है भुगतान

हालांकि, जिला कल्याण विभाग की मानें तो अप्रैल महीने की पेंशन बैंक को भेज दी गई है लेकिन उसका भुगतान नहीं होना तकनीकी वजह हो सकता है. जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल ने बताया है कि अप्रैल महीने की पेंशन बैंक को काफी दिनों से भेज दी गई थी और अगर इसका भुगतान नहीं हुआ है तो उसको लेकर दोबारा बैंक में जाकर पता किया जाएगा कि आखिर कारण क्या रहे होंगे लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द ही सभी पेंशन भोगियों को इसका भुगतान किया जाएगा, ताकि उन्हें इस महामारी के दौर में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उसको लेकर जल्द बैंक से बात की जाएगी.

चंबा में ग्यारह हजार पेंशन भोगी हैं पंजीकृत

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 11 हजार के करीब पेंशनभोगी हैं लेकिन उन्हें अप्रैल महीने की पेंशन नहीं मिली है जिसके चलते इस महामारी के दौर में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिला कल्याण विभाग की ओर से पेंशन बैंक को भेज दी गई है लेकिन पेंशन न मिलना लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है.

क्या कहते हैं जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल?

वहीं, दूसरी ओर चंबा जिला कल्याण विभाग के अधिकारी नरेंद्र दयाल का कहना है कि अप्रैल महीने की पेंशन बैंक को भेज दी गई है लेकिन भुगतान क्यों नहीं हुआ है इसका पता करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि इस महामारी के दौर में लोगों को दिक्कत ना हो उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है और अप्रैल महीने की पेंशन तो काफी दिन पहले बैंक में जमा की गई थी, ताकि इन 11,000 पेंशनभोगियों को उनका लाभ मिल सके. हालांकि, जिला कल्याण विभाग जल्द बैंक में जाकर इस पूरे मामले का पता करेगा ताकि जल्द पेंशनभोगी को भुगतान हो सके.

यह भी पढ़ें :- संस्कार और सरोकार से हारेगा कोरोना, हिमाचल को जरूरत है ऐसे सेवादारों की

चंबा: कोरोना संकट के बीच पेंशन नहीं मिलने से चंबा जिले में पेशनभोगियों की परेशानी बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत चंबा जिला के 11,000 पेंशनरों को अप्रैल महीने की पेंशन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि अप्रैल महीने की पेंशन अभी तक नहीं मिल पाई है. जिसके चलते इन पेंशनरों को इस महामारी के दौर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेंशनरों को नहीं मिली पेंशन

बता दें कि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिला के 11,000 पेंशनरों को अप्रैल महिने की पेंशन आनी थी लेकिन अभी तक नहीं आई है. मई का महीना भी शुरू हो गया है लेकिन अभी तक अप्रैल महीने के पेंशन का भुगतान नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है.

वीडियो.

तकनीकी वजह से नहीं हुआ है भुगतान

हालांकि, जिला कल्याण विभाग की मानें तो अप्रैल महीने की पेंशन बैंक को भेज दी गई है लेकिन उसका भुगतान नहीं होना तकनीकी वजह हो सकता है. जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल ने बताया है कि अप्रैल महीने की पेंशन बैंक को काफी दिनों से भेज दी गई थी और अगर इसका भुगतान नहीं हुआ है तो उसको लेकर दोबारा बैंक में जाकर पता किया जाएगा कि आखिर कारण क्या रहे होंगे लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द ही सभी पेंशन भोगियों को इसका भुगतान किया जाएगा, ताकि उन्हें इस महामारी के दौर में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उसको लेकर जल्द बैंक से बात की जाएगी.

चंबा में ग्यारह हजार पेंशन भोगी हैं पंजीकृत

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 11 हजार के करीब पेंशनभोगी हैं लेकिन उन्हें अप्रैल महीने की पेंशन नहीं मिली है जिसके चलते इस महामारी के दौर में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिला कल्याण विभाग की ओर से पेंशन बैंक को भेज दी गई है लेकिन पेंशन न मिलना लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है.

क्या कहते हैं जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल?

वहीं, दूसरी ओर चंबा जिला कल्याण विभाग के अधिकारी नरेंद्र दयाल का कहना है कि अप्रैल महीने की पेंशन बैंक को भेज दी गई है लेकिन भुगतान क्यों नहीं हुआ है इसका पता करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि इस महामारी के दौर में लोगों को दिक्कत ना हो उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है और अप्रैल महीने की पेंशन तो काफी दिन पहले बैंक में जमा की गई थी, ताकि इन 11,000 पेंशनभोगियों को उनका लाभ मिल सके. हालांकि, जिला कल्याण विभाग जल्द बैंक में जाकर इस पूरे मामले का पता करेगा ताकि जल्द पेंशनभोगी को भुगतान हो सके.

यह भी पढ़ें :- संस्कार और सरोकार से हारेगा कोरोना, हिमाचल को जरूरत है ऐसे सेवादारों की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.